जिम्स को मिली 56 एकड़ मुफ्त जमीन की सौगात, जल्द बनाएगा खुद की लाइब्रेरी, कॉलेज भवन और हॉस्टल

ग्रेटर नोएडा, 19 अप्रैल: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ग्रेटर नोएडा में स्थित राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान (जिम्स) को 56 एकड़ जमीन मुफ्त में दी है।

आपको बता दें कि यह मांग काफी समय से थी। राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान में स्वास्थ्य सेवाओं के साथ एमबीबीएस के 100 छात्रों को यहां पर पढ़ाया भी जाता है, लेकिन छात्रों के लिए कॉलेज भवन, लाइब्रेरी और हॉस्टल आदि गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय से किराए पर लिए हुए हैं। अब जमीन मिलने के बाद राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान अपनी लाइब्रेरी, कॉलेज भवन और हॉस्टल का निर्माण करेगा।

Share