IAS सुहास एलवाई ने चीन में लहराया भारत का परचम, पैरा एशियन गेम्स 2023 में जीता गोल्ड

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (27 अक्टूबर 2023): गौतमबुद्ध नगर के जिलाधिकारी रह चुके वरिष्ठ आईएएस अधिकारी सुहास एलवाई ने चीन में भारत का परचम लहराया है। चीन में हो रहे पैरा एशियाई गेम्स 2023 में सुहास एलवाई ने गोल्ड मेडल जीता है। उनके इस शानदार सफलता पर पूरे देश को गर्व है।

बता दें कि सुहास एलवाई और मलेशिया के खिलाड़ी के बीच पैरा -बैडमिंटन चीन में हुआ। जिसमें सुहास एलवाई ने गोल्ड मेडल जीता है। गौतमबुद्ध नगर में उनके इस सफलता के बाद जश्न का माहौल है।

कौन हैं IAS सुहास एलवाई

सुहास एलवाई उत्तर प्रदेश कैडर में वर्ष 2007 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। वो मूल रूप से कर्नाटक के शिमोगा जिले के रहने वाले हैं। कोविड-19 महामारी के दौरान उत्तर प्रदेश सरकार ने सुहास एलवाई को 03 मार्च 2020 को गौतमबुद्ध नगर का जिलाधिकारी बनाकर भेजा था। इससे पूर्व सुहास एलवाई महराजगंज, सोनभद्र, हाथरस, प्रयागराज, जौनपुर और आजमगढ़ के जिलाधिकारी रह चुके हैं। बीते 27 फरवरी को पदोन्नति के पश्चात सरकार ने उन्हें खेलकूद विभाग का सचिव नियुक्त किया है।।

Share