आज जनपद की तीनों विधानसभा क्षेत्रों के सभी मतदान केंद्रों पर वोट बनाने के लिए चलेगा विश ेष अभियान-

*डीएम वार रुम गौतमबुद्धनगर………………………………… आज जनपद की तीनों विधानसभा क्षेत्रों के सभी मतदान केंद्रों पर वोट बनाने के लिए चलेगा विशेष अभियान-डीएम।…………………… ……………….. जिलाधिकारी गौतम बुद्ध नगर बीएन सिंह ने जानकारी देते हुए अवगत कराया है कि आज जनपद के सभी मतदान केंद्रों पर भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों के अनुपालन में वोट बनाने एवं नाम संशोधित करने एवं वोट काटने के संबंध में विशेष अभियान चलाया जाएगा। इस अवसर पर समस्त बीएलओ अपने अपने मतदान केंद्रों पर सुबह 10:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक उपस्थित रहकर पात्र लाभार्थियों के फार्म 6 भरवाने की कार्यवाही करेंगे। जिलाधिकारी ने इस संबंध में समस्त उपजिलाधिकारियों एवं तहसीलदारों को निर्देश देते हुए स्पष्ट किया है कि उनके द्वारा सभी मतदान केंद्रों पर बीएलओ की उपस्थिति शत-प्रतिशत रूप से दर्ज कराने की कार्यवाही सुनिश्चित की जाए, और जो भी बीएलओ अपने कार्य में लापरवाही बरतेंगे उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने के लिए रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए। इस संबंध में जिलाधिकारी ने समस्त जनपद वासियों का आव्हान करते हुए कहा है कि पूरे जनपद में जिन व्यक्तियों की आयु आगामी 1 जनवरी को 18 वर्ष पूर्ण हो रही है और उनका नाम मतदाता सूची में अभी दर्ज नहीं हुआ है वह अपना फार्म 6 भरते हुए अपने संबंधित मतदान केंद्र पर बीएलओ को उपलब्ध करा दें ताकि उनका नाम मतदाता सूची में दर्ज कराया जा सके । उन्होंने कहा कि संचालित विशेष अभियान के दौरान जिन मतदाताओं के नाम में त्रुटि है उनका भी संशोधन करने की कार्रवाई की जाएगी उसके संबंध में भी संबंधित फार्म भरवाने की कार्रवाई सभी बीएलओ के द्वारा की जाएगी । उन्होंने यह भी कहा कि यदि कोई मतदाता कहीं अन्य स्थान पर शिफ्ट हो गया है तो वह अपना नाम पुराने स्थान से कटवाते हुए नये स्थान पर फार्म 6 भरते हुए वहां की मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज कराने की कार्यवाही कर सकता है। जिलाधिकारी ने आज 31 दिसंबर को चलाए जाने वाले विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान को पूर्ण रूप से सफल बनाने के लिए संबंधित सभी अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा है कि संचालित अभियान को पूर्ण दृढ़ता एवं लगन के साथ संचालित किया जाए ताकि भारत निर्वाचन आयोग के इस अभियान का लाभ आम नागरिकों को प्राप्त हो सके।……………….. राकेश चौहान अपर जिला सूचना अधिकारी गौतम बुद्ध नगर।*

Share