16 फरवरी 2024 को अपने संसदीय क्षेत्र के खुर्जा विधानसभा में आयोजित गाँव चलो अभियान एवं ग्राम परिक्रमा यात्रा के दौरान टीचर्स कालोनी, बाल्मीकि चैक, सर्राफा बाजार, दाताराम चैक, माता घाट बगीची, सिटी स्टेषन अम्बेडकर चैक, दादू फैक्ट्री, धरपा, पीली कोठी, गोइन्का, पंचवटी जंक्षन रोड खुर्जा में पहुंचकर वहां उपस्थित लोगो के साथ भेंट की और उनका कुशलक्षेम जाना और संवाद कर उनकी समस्याओं को सुना। इस क्षेत्र का विकास डबल इंजन की सरकार से ही संभव हो पाया जब आप सभी ने खुर्जा में नगर पंचायत बनायी जिससे इन क्षेत्रों का चहुमुखी विकास हुआ। जिसमें नाली खंडजा, नलकूप, सी.सी. रोड, पानी की पाईप लाईन एवं फूटपाथ के कार्य कराये गये और इस क्षेत्र की बिजली की आपूर्ति के लिए एक बहुत बड़ा कार्य टी.एच.डी.सी. द्वारा पावर प्लान्ट जिसका कार्य लगभग पूर्ण होने वाला है। उसका सबसे बड़ा फायदा खुर्जा क्षेत्र के उद्योग, व्यापारी, ग्रामीण एवं नगरवासियों को बिजली 24 घंटे उपलब्ध रहेगी। यह सभी कार्य माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के अथक प्रयासों से हुआ है और खुर्जा क्षेत्र के युवाओं को रोजगार भी मिलेगा। अभी बहुत से कार्य शेष है, उनको भी जल्द पूर्ण कराया जायेगा। हम सबको मिलकर एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी की पूर्ण बहुमत की सरकार बनानी है और देश को एक मजबूत हाथों में देना है जिससे हमारे देश का गौरव गर्व से ऊँचा रहे । वह व्यक्ति जिन्होंने देश के सपनों का साकार करने का कार्य कर रहे है। जैसे अयोध्या में भगवान श्रीराम का भव्य मंदिर बनाना, सरकार की सभी योजना को जन-जन तक पहुंचाना और उससे पूरे देश के लोगो को लाभ मिल रहा है। इस क्षेत्र में भी ऐसे बहुत से परिवार है जिनको इन सभी योजनाओं से लाभान्वित है।
कार्यक्रम के दौरान सांसद प्रतिनिधि खुर्जा सत्य प्रकाश सिंह, माननीय विधायक खुर्जा, श्रीमती मीनाक्षी सिंह, पूर्व विधायक बिजेन्द्र सिंह खटीक, नगर पालिका चेयरमैन भगवान दास सिंघल, हरजीत सिंह टीटू, उद्यम सिंह, अभिषेक गोस्वामी, राहुल सिंह, विजय सोलंकी, सभासद राकेष वाल्मीकि, कुलदीप प्रधान, पिन्टू चैधरी, अजय शर्मा, रिसभ पंडित, प्रेम प्रकाष अरोडा, नवनीत बंसल, सतीश बाल्मिकी, शेखर वर्मा, डा. राजकुमार, शशांक अग्रवाल, विशेष शर्मा, जय प्रकाश अग्रवाल, वीरपाल प्रधान, जीतपाल सिंह, सोनू पंडित, सुमित अग्रवाल, राम सोलंकी, प्रदीप सोलंकी, राहुल प्रधान, नीरज सैनी आदि काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे।