गौतम बुद्ध नगर को योगी मंत्री मंडल में जगह न मिलने पर क्या बोले समाज सेवी?

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (25 मार्च 2022): उत्तरप्रदेश की सियासत में आज का दिन काफी महत्वपूर्ण और ऐतिहासिक दिन है ,आज 35 साल बाद किसी पार्टी की लगातार दो बार प्रदेश में सरकार बन रही है।लखनऊ के बाजपेयी स्टेडियम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य सहित कुल 52 मंत्रियों का शपथग्रहण हो रहा है।

लेकिन इस बीच गौतमबुद्ध नगर की जनता में काफी निराशा है, और निराशा इस बात का कि भाजपा को इतना व्यापक जनसमर्थन देने के बाद भी जिले के तीनों विधायकों में से किन्हीं का नाम मंत्री की सूची में नहीं है।टेन न्यूज लाइव द्वारा आयोजित कार्यक्रम में फोनरवा के महासचिव के.के जैन ने हमारे सहयोगी रंजन अभिषेक से बात करते हुए कहा कि “हम बहुत आशान्वित थे कि हमारे क्षेत्र नोएडा के वर्तमान विधायक पंकज सिंह को इसबार मंत्रिमंडल में मौका दिया जाएगा, जिससे की नोएडा के और व्यापक स्तर पर विकास हो पाता, हलाकि हम अब भी आशान्वित हैं अभी नही तो कम से कम दूसरे विस्तार में जरूर पंकज सिंह जी को मंत्रिमंडल में मौका दिया जाए, यही नोएडा वासियों की इच्छा है।

वहीं टेन न्यूज के कार्यक्रम में हमसे बात करते हुए नोवरा के अध्यक्ष रंजन तोमर जी ने कहा कि शायद पंकज सिंह को केवल इसीलिए मंत्री नहीं बनाया जा रहा है क्योंकि उनके पिताजी रक्षा मंत्री है।लेकिन हम सबों को यह आशा है कि उन्हें उनके कार्यों एवं जनसमर्थन को देखते हुए मंत्री पद दिया जाना चाहिए ना कि उनके पारिवारिक पृष्ठभूमि को देखकर।

वहीं कार्यक्रम में मौजूद समाजिक कार्यकर्ता डॉ कुलदीप ने कहा कि ऐसी बात नहीं है कि पंकज सिंह को उनके पिता के कारण मंत्री नही बनाया जा रहा है, दूसरी बात कि धीरेंद्र सिंह और तेजपाल सिंह नागर में भी पूरी ऊर्जा एवं प्रतिभा है कि उन्हें मंत्री बनाया जाए।लेकिन गौतमबुद्ध नगर से एक भी मंत्री ना बनाया जाना दुखद है।

कार्यक्रम में मौजूद उद्योग व्यपार मंडल से सुशील कुमार जैन ने कहा कि योगी2.0 का गठन हुआ है ,जिसमें गौतमबुद्ध नगर जिले के सभी तीनों विधानसभा सीटों पर भाजपा ने जीत दर्ज किया है, ऐसे में कम से किसी एक सीट के विधायक को मंत्री अवश्य बनाया जाना चाहिए था।।

Share