नलकूपों के रखरखाव व संचालन में लापरवाही पर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने तीन फर्मों पर लगाया 7.15 लाख का जुर्माना

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने नलकूपों के रखरखाव व संचालन में लापरवाही मिलने पर जिम्मेदार तीन फर्मों पर अलग-अलग समय में 7.15 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। वरिष्ठ प्रबंधक जल कपिल सिंह ने नौ नलकूपों का जायजा लिया। रखरखाव में खामियां मिलने पर यह कार्रवाई की गई है।

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के वरिष्ठ प्रबंधक जल कपिल सिंह ने सेक्टर पी थ्री व उसके आसपास के सेक्टरों में पानी के कम दबाव की शिकायत मिलने पर नलकूपों का औचक निरीक्षण किया गया, जिसमें सेक्टर पी फोर स्थित पंप खराब मिला। तथा मुख्य लाइन में लीकेज भी मिली। फर्म के पास पर्याप्त उपकरण भी नहीं थे। पी 2 में लगे नलकूप के लॉग बुक नहीं मिला। खराब मोटर को 8 घंटे में दुरुस्त कराने की समयसीमा होती है, लेकिन समय से रिपेयर नहीं कराया गया, जिससे निवासियों को पानी की दिक्कत हुई। सेक्टर पी -5, 7 व 8 और नॉलेज पार्क टू आदि नलकूपों में खामियां मिलीं, जिसके चलते सर्वेष बिल्डर्स एंड इंजीनियर्स पर और जुर्माना लगाया गया। वरिष्ठ प्रबंधक ने सेक्टर डेल्टा वन, टू व थ्री में लगे नलकूपों का भी जायजा लिया। डेल्टा टू के नलकूप पर ऑपरेटर नहीं मिला। डेल्टा थ्री के नलकूप पर लॉग बुक में एंट्री नहीं मिली, जिसके चलते एसके बिल्डर्स पर जुर्माना लगाया गया। वरिष्ठ प्रबंधक कपिल सिंह ने ओमीक्रॉन वन स्थित ओवरहेड टैंक परिसर का मुआयना किया। परिसर में मेन रोड पर वाटर लीकेज का कार्य कराया गया। इसके लिए रोड को काट दिया गया, लीकेज ठीक करने के बाद भी उसे रिपेयर नहीं किया गया। इसके चलते आर.आर. कंस्ट्रक्शन पर जुर्माना लगाया गया है। इन तीनों पर 7.15 लख रुपे का जुर्माना लगाया गया है। महाप्रबंधक परियोजना ए.के. अरोड़ा का कहना है कि जलापूर्ति में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सभी ट्यूबवेलों का रखरखाव व संचालन सही ढंग से किया जाना चाहिए। इन ट्यूबवेलों की नियमित जांच कराई जाएगी। कमी मिलने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Share