पीएम मोदी का Greater Noida दौरा: ट्रैफिक की समस्या ने यात्रियों के लिए पैदा की असुविधा

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (11 सितंबर 2024): प्रधानमंत्री मोदी (Prime Minister Narendra Modi) का ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) में आगमन सुबह 10:30 बजे हुआ। सुरक्षा कारणों से, प्रधानमंत्री के दिल्ली से नोएडा एक्सप्रेसवे (Noida Expressway) के रास्ते इंडिया एक्सपो मार्ट (India Expo Mart) तक पहुंचने के दौरान ट्रैफिक का डाइवर्जन किया गया था, एवं VVIP मूवमेंट को देखते हुए ट्रैफिक को रोक दिया गया। इसके परिणामस्वरूप शहर में ट्रैफिक व्यवस्था पूरी तरह से प्रभावित हो गई।

गौतमबुद्ध नगर पुलिस ने यातायात व्यवस्था को संभालने के लिए अतिरिक्त पुलिसकर्मियों की तैनाती की थी, लेकिन इस व्यवस्था में काफी कमी नजर आई। ट्रैफिक जाम की स्थिति इतनी गंभीर हो गई कि कई लोग घंटों तक जाम में फंसे रहे। इसके अलावा, कई लोग समय पर अपने गंतव्य स्थल तक भी नहीं पहुंच सके। इस स्थिति ने शहरवासियों के लिए बड़ी असुविधा पैदा की और प्रधानमंत्री के दौरे की सुरक्षा के लिए उठाए गए कदमों की सफलता पर सवाल खड़े कर दिए।

आज एक महत्वपूर्ण दिन था जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो मार्ट में SEMICON India 2024 का उद्घाटन किया। यह कार्यक्रम भारतीय सेमीकंडक्टर उद्योग के लिए एक अहम मोड़ है, जो सेमीकंडक्टर डिजाइन, निर्माण, और प्रौद्योगिकी विकास में नई संभावनाओं की ओर इशारा करता है।।

 

प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन ग्रेटर नोएडा, ग्रेटर नोएडा वेस्ट, दादरी एवं ज़ेवर की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Parichowk.com : ग्रेटर नोएडा न्यूज पोर्टल को प्रतिदिन विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे । नोएडा क्षेत्र की  विडियो न्यूज़ देखने के लिए टेन न्यूज नोएडा यूट्यूब चैनल को ज़रूर सब्सक्राइब करे।

Share