गलगोटियाज यूनिवर्सिटी ने पुलवामा हमले के शहीदों को याद करते हुए दी श्रद्धांजलि

गलगोटियाज यूनिवर्सिटी की एनएसएस यूनिट (संरक्षण सदा सर्वदा) ने पुलवामा हमले के शहीदों को याद करते हुए श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम में भारतीय सेना की जाट 9 रेजिमेंट के सिपाही सचिन कुमार, असम राइफल्स के तरुण कुमार, 16 गिर्नेडियर से दुशांत राणा, और गलगोटिया विश्विद्यालय की एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट गार्गी त्यागी ने विशेष रूप से भाग लिया। इस अवसर पर विश्विद्यालय के उपकुलपति प्रो० अवधेश कुमार, प्रोफेसर पी के शर्मा और चीफ़ प्रॉक्टर प्रो० पीके नैन ने छात्रों को संबोधित किया और उन्हें उन लोगों को याद करने और सम्मान करने के लिए प्रोत्साहित किया जो सीमा पर हमारे देश के लिए लड़ रहे हैं। रजिस्ट्रार डॉ० नितिन गौर ने छात्रों से कहा कि राष्ट्र के नायकों और वीरों को सामने लाने के लिए उनका हर संभव तरीके से सम्मान करें। छात्र कल्याण अधिकारी प्रोफेसर एके जैन के द्वारा छात्रों को सशस्त्र बलों के सदस्यों और उनके परिवारों के साथ त्योहार मनाने के लिए प्रोत्साहित किया गया। कार्यक्रम का संचालन एनएसएस यूनिट ऑफिसर विन्नी शर्मा के साथ प्रोफेसर दिव्या त्रिपाठी ने किया। इस दौरान सभी एनएसएस स्वयंसेवक, एनसीसी कैडेट्स और आदित्य सैनी, अनुराग नैन, प्रिया शर्मा, निखिल, श्याम, मुस्कान सैफी, राशि, अमित, धनंजय, मोहित, आशीष, शिल्पा, मान्या, लवलीश ने देश भक्ति और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी।

Share