ईशान इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट में छात्रों- छात्राओं   सर्वांगीण विकास हेतु  गेस्ट लेक्चर, डिबेट,  मैनेजमेंट गेम्स सीरीज का आयोजन जारी

 

ईशान इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट & टेक्नोलॉजी, ग्रेटर नॉएडा  संस्थान में  छात्रों- छात्राओं  सर्वांगीण विकास हेतु  गेस्ट लेक्चर, डिबेट,  मैनेजमेंट गेम्स सीरीज का आयोजन किया जा रहा है |  

दिनांक 14 नवंबर को सीनियर चार्टर्ड अकाउंटेंट श्री विकास अग्रवाल ने संस्थान में   “फ्यूचर एस्पेक्ट आफ्टर ग्रेजुएशन पर गेस्ट लेक्चर दिए

उन्होंने छात्र- छात्राओं  को समझाया कि ग्रेजुएशन करने के बाद बी.कॉम एवं बीबीए छात्र अनेक क्षेत्रों में आगे बढ़ सकते है| उन्होंने बताया कि –  “ वे  CA, CFA, ACCA, ICWA, M.Com, MBA आदि कर सकते है| उसके अलावा क्षेत्र से अलग कोर्स में भी दाखिला ले  सकते हैअगर छात्र छात्राएं IAS, IPS, IFS मे जाना चाहते है तो UPSC की तैयारी हेतु उसके पढ़ने की अभी से तैयारी कर सकते है | अगर बी.कॉम एवं बीबीए के बाद सीधे नौकरी करना चाहते है तो  लिमिट में स्कोप है और कॉर्पोरेट सरकारी नौकरी हेतु तैयारी कर सकते है| परन्तु उसके लिए अभी से सब्जेक्ट एवं सिलेबस की  अच्छे  तरह तैयारी करना होगा तभी सफलता प्राप्त होगी एवं भविष्य भी सवरेगा

१7 नवंबर को  छात्रों के लिए “ क्रिप्टो करंसी को भारत में  Legalised  करना है कि नहीं “  टॉपिक पर डिबेट का  डिबेट का आयोजन किया गया  |

आज 18 नवंबर, 2022 कोसक्सेस मंत्रा” पर चार्टर्ड अकाउंटेंट राशिका जिंदल द्वारा गेस्ट लेक्चर दिया गया | उन्होंने छात्रों से रूबरू होकर  समझाया कि – 1. आपके कोर्स करने के क्या उद्देश्य है ? 2. आपके भविष्य  में क्या प्लान्स हैं ?  3. आपको अपने प्लान्स कि अनुसार कार्यप्रणाली और स्टडी करने होंगें | लक्ष्य को प्राप्त करने हेतु लगन से पढाई करना , विषय से जुड़े विभिन तथ्यों और आसपास के माहौल पर ध्यान देना होगा | 4. अगर प्लानिंग को धरातल पर लाने में कोई प्रॉब्लम या गलती होता है तो उसे रेक्टिफाई कर पुनः रिएक्सेक्यूशन करना होगा |

संस्था के सीईओ श्री तुषार आर्यचार्टर्ड अकाउंटेंट ने सभी वक्ताओं को अवार्ड ऑफ़ ऑनर और  हर्बल  पौधा प्रदान कर सम्मानित किया और विजेता छात्रछात्राओं को पुरस्कृत किया

Share