Galgotias University के छात्रों ने दनकौर में कानूनी जागरूकता पर किया नुक्कड़ नाटक का आयोजन

गलगोटिया विश्वविद्यालय के विधिक सहायता और मध्यस्त केन्द्र के द्वारा संचालित प्रो बोनो क्लब के छात्रों ने दनकौर और आस पास पास के गाँवों में नुक्कड़ नाटक कर एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजान किया। यह कार्यक्रम न्याय विभाग द्वारा आयोजित कानूनी जागरूकता कार्यक्रम न्याय बंधु योजना के अंतर्गत किया गया। जिसके माध्यम से छात्रों ने ग्रामीणों को उनके विधिक अधिकारों और सरकारी सुविधाओं के बारें में समझाया। उन्होंने ग्रामीणों को बताया कि अदालत और लोक अदालत में ग्रामीण अपने वाद और समस्याओं को कैसे रख सकते है और कैसे समाधान कर सकते हैं। इसके बाद स्कूल ऑफ लॉ की डीन डॉ० नमिता सिंह मलिक ने लोक महत्व पर संक्षिप्त व्याख्यान देकर सभी को संबोधित किया। छात्रों ने ग्रामीणों के बीच पैम्फलेट का वितरण भी किया। यह कार्यक्रम प्रोफेसर डॉ० नरेंद्र बहादुर सिंह के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में गोविल, आराध्या, कौशिकी मिश्रा और शिखर खरे के साथ लगभग १०० छात्रों ने पूरे उत्साह के साथ भाग लिया।

Share