विजन हेल्थ एजुकेशन फाउंडेशन द्वारा साईं अक्षरधाम मंदिर में नि:शुल्क स्वास्थय जांच शिविर का शुभारंभ

ग्रेटर नोएडा: साईं अक्षरधाम मंदिर डेल्टा – 3 के सहयोग से मंदिर परिसर में फेथ फिजियोथेरेपी अल्फा -2 के सौजन्य से विज़न हेल्थ एन्ड एजुकेशन फाउंडेशन द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का शुभारंभ किया गया है। अब प्रत्येक गुरुवार की शाम में नि:शुल्क स्वास्थ जांच शिविर का आयोजन साईं अक्षरधाम मंदिर डेल्टा 3 ग्रेटर नोएडा में किया जाएगा।

स्वास्थ्य शिविर का उद्घाटन चेतन विशिष्ट जिला महामंत्री भाजयुमो और साईं अक्षरधाम मंदिर की ट्रस्टी मीना अग्रवाल द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।

विज़न हेल्थ एंड एजुकेशन फॉउंडेशन के अध्यक्ष डॉ. अजय कुमार ने बताया लगभग 100 लोगों ने शिविर का लाभ उठाया। इनका ब्लड प्रेशर, शुगर, ऑक्सीजन लेवल की जांच की गई। इसके अलावा फिजियोथेरेपी के माध्यम से ठीक किए जाने वाले रोगों का परामर्श दिया गया। लोगों को कंधे का दर्द, कमर दर्द, घुटने का दर्द साइटिका के व्यायाम बताए गए। ठण्ड में इसके मरीज बढ़ जाते हैं।

इस मौके पर चेतन वशिष्ठ, मीना अग्रवाल, डॉ. अजय कुमार, रोहित प्रियदर्शन, संजय श्रीवास्तव नाटी, डॉ. विमल, रमेश चंदानी, रविन्द्र जयंत, रोहित कुमार, डॉ. पी.एस. भास्कर, लक्ष्मी, पंडित विकास, रवि शेखर, गरिमा चंदानी आदि मौजूद रहे।

Share