गौतम बुद्ध नगर परिवार न्यायालय भवन का किया शिलान्यास । जाने कितने केस है विचाराधीन, और भी ज़रूरी बातें

टेन न्यूज़ नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (13/02/22): माननीय न्यायमूर्ति उच्च न्यायालय इलाहाबाद एवं प्रशासनिक न्यायाधीश जनपद न्यायालय गौतम बुध नगर श्री उमेश कुमार के करकमलों द्वारा दीवानी न्यायालय परिसर गौतम बुध नगर में आज दिनांक 13 फरवरी 2022 को परिवार न्यायालय भवन का किया गया शिलान्यास।

माननीय न्यायमूर्ति उच्च न्यायालय इलाहाबाद एवं प्रशासनिक न्यायाधीश जनपद न्यायालय गौतम बुध नगर श्री उमेश कुमार के कर कमलों द्वारा दीवानी न्यायालय परिसर गौतम बुध नगर में आज दिनांक 13 फरवरी 2022 दिवस रविवार को परिवार न्यायालय भवन का शिलान्यास प्रात: 10:30 बजे दीवानी न्यायालय परिसर गौतम बुध नगर में किया गया। इस शुभ अवसर पर माननीय न्यायमूर्ति व अन्य न्यायिक अधिकारीगण द्वारा नवीन परिवार न्यायालय परिसर में वृक्षारोपण भी किया गया।

वर्तमान में दीवानी न्यायालय परिसर में प्रधान परिवार न्यायालय एवं अतिरिक्त प्रधान परिवार न्यायालय संचालित है, जिसमें लगभग 4900 वाद विचाराधीन है। माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद के दिशा निर्देशन में दीवानी न्यायालय परिसर में ही अलग से परिवार न्यायालय भवन का निर्माण कार्य कार्यदाई संस्था यूपी जल निगम द्वारा किया जा रहा है उक्त भवन में 4 परिवार न्यायालय बनाया जाना प्रस्तावित है।

परिवार न्यायालय भवन के शिलान्यास कार्यक्रम में माननीय न्यायमूर्ति श्री उमेश कुमार न्यायमूर्ति माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद एवं प्रशासनिक न्यायाधीश गौतम बुध नगर अपनी धर्मपत्नी श्रीमती अंजली श्रीवास्तव तथा श्री अशोक कुमार सप्तम जिला जज गौतम बुध नगर अपनी धर्मपत्नी श्रीमती सुनीता सिंह के साथ उपस्थित रहे। कार्यक्रम में श्री मंजीत सिंह श्यरोण प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय गौतम बुध नगर, श्री अशोक कुमार सिंह पीठासीन अधिकारी मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण गौतम बुध नगर, श्री इंद्र प्रीत सिंह जोश पीठासीन अधिकारी वाणिज्य न्यायालय गौतम बुध नगर, श्री दिनेश सिंह अध्यक्ष इंफ्रास्ट्रक्चर सब कमेटी/विशेष न्यायाधीश गौतम बुध नगर एवं श्री सुशील भाटी अध्यक्ष जनपद दीवानी एवं फौजदारी बार एसोसिएशन गौतम बुध नगर, श्री मुकेश कुमार शर्मा प्रोजेक्ट मैनेजर यूपी जल निगम, समस्त न्यायिक अधिकारीगण व प्रशासनिक एवं पुलिस विभाग के पदाधिकारीगण व अधिक संख्या में अधिवक्तागण व न्यायालय कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।

 

https://www.facebook.com/tennews.in/videos/668883674300704/

 

 

 

Share