टेन न्यूज नेटवर्क
ग्रेटर नोएडा (29 अगस्त 2023): ग्रेटर नोएडा में दिन- प्रतिदिन बिल्डरों का सितम बढ़ता जा रहा है। अब ग्रेटर नोएडा वेस्ट के माइवुड्स सोसाइटी बिल्डर अपने अधूरे प्रोजेक्ट्स से छुटकारा पाने के लिए एओए बनाने का प्रयास कर रहा है। जिसका निवासियों के द्वारा व्यापक विरोध किया जा रहा है।बताया जा रहा कि निवासियों द्वारा इन्फ्रास्ट्रक्चर की कमी, मरम्मत आदि से बचाव के लिए बिल्डर एओए बनाना चाहता है।
सोसाइटी के निवासियों ने बताया कि बिल्डर पर करीब एक करोड़ का अथॉरिटी के पानी का बिल बकाया है। डेढ़ करोड़ बिजली का बिल बकाया है, जबकि सभी निवासियों से बिल्डर बिजली का एडवांस पैसा लेता है।
निवासियों ने बताया कि सोसाइटी में समस्याओं का अंबार लगा हुआ है। पानी लीकेज की समस्या है, लिफ्ट काम नहीं कर रहा है। इतनी समस्याओं के बावजूद बिल्डर एओए का गठन करना चाह रहा है। निवासियों ने एकत्रित होकर बिल्डर का व्यापक विरोध किया है।।