ग्रेटर नोएडा वेस्ट परिक्षेत्र में चलेगी इलेक्ट्रिक सिटी बसें, जानें पूरी डिटेल्स

Buses

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (14 मई 2024): ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण (Greater Noida Industrial Development Authority) द्वारा ग्रेटर नोएडा वेस्ट परिक्षेत्र (West Zone) में इलेक्ट्रिक सिटी बस (Electric City Bus)चलाए जाने की योजना को लेकर गौतमबुद्ध नगर विकास समिति एवं अन्य आर०डब्लू०ए०/ एओए के पदाधिकारियों ने टेक्ज़ोन 4 स्थित कार्यालय में सिटी बस चलाये जाने की माँग के बाद समय सारिणी एवं रूट को तैयार किए जाने के लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण वेस्ट के कार्यालय में उपस्थित होकर अपर मुख्य पालक अधिकारी अन्नपूर्णा गर्ग (Annapurna Garg) की अध्यक्षता में चर्चा की।

जिसमे समिति द्वारा कई मार्ग जो कि शहर और गाँव को जोड़ते हो प्रस्तावित किए गए, साथ ही समय सुबह 7:30 एवं शाम 9:30 बजे तक की बस सुविधा देने पर सुझाव दिया गया। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण द्वारा गौतम बुद्ध नगर विकास समिति से रूट्स की डिमांड की गई थी जिसके बाद सर्वे के बाद संस्था ने रूट प्रस्तावित किए थे। समिति द्वारा तीन रूट सजेस्ट किए गए जिसमें, ऐस सिटी रूट, संपूर्णम , गौड़ सिटी के रूट प्रस्तावित किए गये। साथ ही इन बसों की बुकिंग ऐप तथा जिओ टैग के साथ करंट लोकेशन अपडेट की सुविधा होनी चाहिए, टिकट ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीको में प्राप्त होने चाहिए। टेक्ज़ोन ऑफिस में गौतम बुद्ध नगर विकास समिति अध्यक्ष रश्मि पांडेय, सचिव अनूप सोनी, एवं नमित रंजन उपस्थित रहे।।

 

प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन ग्रेटर नोएडा, ग्रेटर नोएडा वेस्ट, दादरी एवं ज़ेवर की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Parichowk.com : ग्रेटर नोएडा न्यूज पोर्टल को प्रतिदिन विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे । नोएडा क्षेत्र की  विडियो न्यूज़ देखने के लिए टेन न्यूज नोएडा यूट्यूब चैनल को ज़रूर सब्सक्राइब करे।

Share