टेन न्यूज नेटवर्क
ग्रेटर नोएडा (4 मार्च 2022): उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ/जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गौतम बुद्ध नगर एवं विधि महाविद्यालयों और विश्वविद्यालयों के सहयोग से संविधान के तहत कानूनी सहायता के महत्व विषय पर राष्ट्रीय संगोष्ठी का कार्यक्रम माननीय न्यायमूर्तिगण माननीय उच्च न्यायालय, इलाहाबाद की उपस्थिति में कल दिनांक 5 मार्च 2022 को प्रातः 9:30 बजे से गलगोटिया विश्वविद्यालय के प्रांगण में किया जाएगा आयोजित।
माननीय न्यायमूर्तिगण द्वारा मोटर दुर्घटना के दावों के मामलों के शीघ्र निस्तारण के लिए पायलट परियोजना का शुभारंभ भी किया जाएगा।
उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में इलाहाबाद हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति राजेश बिंदल, न्यायमूर्ति प्रीतिंकर दिवाकर, विशेष अतिथि न्यायमूर्ति उमेश कुमार, अशोक कुमार जैन सचिव (नेशनल लीगल सर्विस ऑथिरिटी), संजय सिंह सचिव ( स्टेट लीगल सर्विस ऑथिरिटी, लखनऊ) सहित कई अन्य गणमान्य रहेंगे उपस्थित।