टेन न्यूज नेटवर्क
ग्रेटर नोएडा (04/03/2022): नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के विस्तार के लिए भूमि अधिकरण हो गया है। प्रशासन की टीम गांव गांव जा रही है, लेकिन ग्रामीण के सामने प्रशासनिक अधिकारी बेबस और लाचार दिखाई दे रहे हैं। बृहस्पतिवार को प्रशासनिक अधिकारीयों ने कुरैब गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय में ग्रामीणों के साथ बैठक का आयोजन किया तथा सहमति देने की अपील की।
आपको बता दें कि नोएडा एयरपोर्ट के लिए छह गांवों दयानतपुर, करौली बांगर, कुरैब, बीलमपुर, रनहेरा व मुढराह की 1185 हेकटेयर जमीन का अधिग्रहण किया जाना है। बृहस्पतिवार को एडीएम भू अर्जन बलराम सिंह, उपजिलाधिकारी जेवर रजनीकांत वह तहसीलदार जेवर अखिलेश कुमार ने कुरैब में ग्रामीणों के साथ बैठक कर सहमति की अपील की।
ग्रामीणों द्वारा मुआवजा व विस्थापन नीति की जानकारी मांगने पर अधिकारियों ने बताया कि पूर्व में दिए गए मुआवजा राशि पर ब्याज के साथ करीब 2500 रूपये प्रति वर्ग मीटर के हिसाब से मुआवजा दिया जाएगा।
जिसके बाद ग्रामीणों ने सर्किट रेट का चार गुना मुआवजा देने की मांग तथा विस्थापन के लिए अपनी इच्छानुसार स्थान चुननें की मांग की।