यूक्रेन में फंसे भारतीयों की सलामती के लिए किया गया हवन, स्वदेश लौटने की प्रार्थना

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (04/03/2022): रूस व यूक्रेन के बीच युद्ध चल रहा हैं और युद्ध में हजारों भारतीय फंसे हुए हैं। फंसे हुए लोगों की सलामती के लिए दुजाना गांव के निवासियों व युवकों ने एक यज्ञ कर सभी के सकुशल स्वदेश लौटने की प्रार्थना की है।

साथ ही यूक्रेन में मरे गए भारतीय छात्र नवीन की आत्मा को शांति देने के लिए 2 मिनट का मौन रखा। दुजाना निवासी शिक्षक भूपेंद्र नागर व मोनू प्रधान ने बताया कि उनके गांव का छात्र मोहित नागर भी यूक्रेन में फंसा हुआ था।

और अभी 2 दिन पूर्व ही वह रोमानिया बॉर्डर होते हुए यूक्रेन से निकल गया है किंतु जब तक मोहित सकुशल गांव वापस नहीं आ जाता है। तब तक स्वजन व ग्रामवासी चिंतित रहेंगे।

मोहित जैसे सभी छात्रों के लिए गांव में युवकों ने मिलकर गांव के दादी सती मंदिर पर यज्ञ किया।

इस अवसर पर यशवीर भगत, मोनू प्रधान, मनोज नागर, सुनील फौजी, उदय प्रकाश त्रिवेदी, आर बी त्रिवेदी, उमेश शास्त्री आदि उपस्थित रहे।

Share