उद्यमियों ने UPSIDA के क्षेत्रीय कार्यालय सूरजपुर में दिया धरना

टेन न्यूज़ नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा : UPSIDA के औद्योगिक क्षेत्रों में हम सभी जानते हैं कि कितनी दयनीय स्थिति है स्ट्रीट लाइट्स जलती नहीं है सड़कें गड्ढों में हैं नालियों से पानी सड़कों पर निकला हुआ रहता है ऐसा लगता है कि उधमियों ने अपनी फैक्ट्रियां जंगल में लगाई गई हैं बार-बार पत्र देने के बाद भी और हर एक स्तर पर उद्यमियों की आवाज उठाने के बाद भी स्थिति में कोई बदलाव नहीं है इंडस्ट्रियल एंट्रेपरेनुर्स एसोसिएशन के बैनर तले आज UPSIDA औधोगिक क्षेत्र के उद्यमियों ने UPSIDA के क्षेत्रीय कार्यालय सूरजपुर में सांकेतिक धरना देकर क्षेत्रीय प्रबंधक को ज्ञापन सौंपा तथा लिखित में समस्याओं के निवारण की तिथि के साथ जवाब की मांग की। 4 घंटे के सांकेतिक धरने के बाद UPSIDA के अधिकारियों ने सभी समस्याओं के निवारण तिथि के साथ एसोसिएशन को लिखित मेंआश्वासन दिया है आज के इस धरने में इंडस्ट्रियल एंट्रेपरेनुर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री पीके तिवारी जी , महासचिव संजीव शर्मा, कोषाध्यक्ष विशाल गोयल, पीएस मुखर्जी, अभिषेक जैन, मनोज सिंघल, कमल सिंह, महिपाल चौहान, गौरव, दिनेश चौहान, विवेक अरोड़ा, प्रमोद सिंह, प्रदीप शर्मा, राजीव जैन, अमित उपाध्याय, महेंद्र शुक्ला, आदि उपस्थित रहे

Share