लखनऊ में होने वाले राष्ट्रीय स्तर के रेरा कॉन्क्लेव में नेफोमा अध्यक्ष अन्नू खान लाखों फ्लैट बायर्स की समस्याओं को रखेंगे

ग्रेटर नोएडा वेस्ट फ्लैट बायर्स एसोसिएशन नेफोमा के अध्यक्ष अन्नू खान 4 नवंबर को लखनऊ में होने वाले पहले राष्ट्रीय स्तर के रेरा रियल एस्टेट रेगुलेटरी कॉन्क्लेव में दिल्ली एनसीआर के लाखों फ्लैट बायर्स की समस्याओं को रखेंगे यह जानकारी आज रेरा के पत्र द्वारा दी गई जिसमें बताया गया कि राष्ट्रीय स्तर के पहले कॉन्क्लेव में फ़्लेट बायर्स एसोसिएशन की तरफ वह अपनी बात रखेंगे जिसमें पूरे देश से रेरा के अधिकारी, रेरा के एक्टिविस्ट और कन्सलेशन फोरम के सदस्यों के अलावा होम बायर्स एसोसिएशन के प्रतिनिधियों को बुलाया गया है जिसमे बिल्डर की एसोसिएशन के प्रतिनिधि भी रहेगे, रेरा सेमिनार में उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शामिल होंगे व भारत सरकार के अर्बन डेवलपमेंट मिनिस्टर हरदीप पुरी शामिल रहेंगे यह कॉन्क्लेव सुबह 8:30 बजे से शुरू होकर शाम को 6:00 बजे तक चलेगा जिसमें विभिन्न मुद्दों पर प्रमुखता से अलग अलग चर्चा की जाएगी
नेफोमा अध्यक्ष अन्नू खान ने बताया रेरा के बनने के बाद काफी हद तक स्थिति सुधरी है, फ़्लेट बायर्स को एक डाइरेक्ट फ़ोरम सरकार द्वारा मिला है जहाँ अपनी शिकायत एक हजार रुपए जमा करके करते है कुछ खामियां है जिस पर विस्तार में चर्चा के लिए एक राष्ट्रीय स्तर पर मौका मिला है फ़्लेट बायर्स व लाखो सोसाइटी निवासियों की समस्याओं को रेरा के राष्ट्रीय स्तर के मंच पर रखकर उनको न्याय दिलाने की कोशिश करेंगे
नेफोमा टीम से महासचिव रश्मि पांडेय, उपाध्यक्ष संजय नैलवाल, एक्सयूटिव सदस्य आर०के० कुशवाहा, सदस्य विकास कुमार, अजय कुमार, आजिम अली, महावीर, मो० इमरान, अमित, आसिम, राशिद , रविन्द्र सिह, परवेश बंशल,आदित्या अवस्थी  समेत लगभग 40 अलग-अलग सोसायटीओं के प्रतिनिधि लखनऊ रेरा कॉन्क्लेव में शामिल होंगे ।
Share