गौतमबुद्ध नगर : किसी भी प्रत्याशी ने नही कराया नामकरण..

टेन न्यूज नेटवर्क

नोएडा / ग्रेटर नोएडा ( 14/01/2022 )

गौतमबुद्ध नगर विधानसभा में नामांकन की प्रक्रिया हुई शुरू, व्यवस्थाओं का जायजा लेने पंहुचे जिला निर्वाचन अधिकारी सुहास एल वाई ने नामांकन कक्षों में पहुंचकर किया निरीक्षण।
जिलाधिकारी ने नामांकन प्रक्रिया के संबंध में कहा है कि ” भारत निर्वाचन आयोग की मंशा के अनुरूप जनपद में विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 के मतदान को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्वक ढंग से संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन दृढ़ संकल्पित होकर कार्य कर रहा है। ”

नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है, सभी विधानसभाओं के लिए आयोग के आदेशानुसार प्रत्याशियों के नामांकन सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से जिला निर्वाचन अधिकारी ने आज सुबह 10:00 बजे नामांकन कक्षों में पहुंचकर औचक निरीक्षण किया।
जहां पर उन्होंने रिटर्निंग अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि “नामांकन प्रक्रिया में प्रत्येक अधिकारी द्वारा आयोग द्वारा दिए गए निर्देशों का अक्षरशः पालन सुनिश्चित कराते हुए समस्त नामांकन प्रक्रिया सुनिश्चित कराई जाएगी। ” नामांकन प्रक्रिया के दौरान आज 34 नामांकन पत्र विभिन्न प्रत्याशियों के द्वारा प्राप्त किए गए हैं, विधानसभा नोएडा 11 नामांकन पत्र, विधानसभा दादरी 18 नामांकन पत्र, विधानसभा जेवर से 5 नामांकन पत्र उम्मीदवारों के द्वारा प्राप्त किए गए हैं।
सूचना लिखे जाने तक किसी भी प्रत्याशी के द्वारा नामांकन दाखिल नही कराया गया है।।

Share