टेन न्यूज नेटवर्क
ग्रेटर नोएडा (8 जून 2024): गौतमबुद्ध नगर जिले में ट्रैफिक पुलिस (Traffic Police) ने बड़ी कार्यवाही करते हुए कुल 7908 वाहनों का ई-चालान और कुल 36 वाहनों को सीज किया है। बता दें कि शुक्रवार, 07 जून को कमिश्नरेट गौतमबुद्ध नगर की यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ एवं सुचारू बनाये रखने के लिए यातायात पुलिस द्वारा दोपहर 12ः00 बजे से सायं 04ः00 बजे तक विशेष अभियान चलाकर विपरीत दिशा में चलने वाले वाहनों के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 817 वाहनों के ई-चालान किये गये तथा अट्टा चौक, सेक्टर-62, 39, 125, किसान चौक, सूरजपुर चौक व परीचौक के आस-पास अनाधिकृत रूप से चलने वाले/सार्वजनिक मार्गों पर नो-पार्किग में खडे/यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों के खिलाफ विशेष अभियान चलाकर प्रवर्तन की कार्यवाही की गयी। अभियान के अन्तर्गत कुल 22 वाहन टो किये गये, 36 वाहनों के खिलाफ सीज तथा 12 वाहनों पर व्हील क्लैम्प लगाकर प्रवर्तन की कार्यवाही की गयी और कुल 7908 वाहनों का ई-चालान किया गया।
साथ ही यातायात पुलिस की रोड सेफ्टी सेल द्वारा नेशनल बस सर्विस ST Microelectronics Pvt. Ltd. Greater Noida के पदाधिकारियों एवं चालकों/परिचालकों को सडक सुरक्षा जीवन रक्षा विषय के सम्बन्ध में जानकारी दीं और साथ ही यातायात नियमों का पालन करने के सम्बन्ध में जागरूक किया।
गौतमबुद्ध नगर में की गयी प्रवर्तन कार्यवाही का विवरणः-
1.बिना हेल्मेट- 4740
2.बिना सीट बेल्ट- 277
3.तीन सवारी- 159
4.मोबाइल फोन का प्रयोग- 42
5.नो-पार्किंग- 757
6.विपरीत दिशा- 817
7.ध्वनि प्रदुषण- 62
8.वायु प्रदुषण- 81
9.दोषपूर्ण नम्बर प्लेट- 153
10.रेड लाईट उल्लंघन- 310
11.बिना डीएल- 72
12.अन्य- 438
कुल ई-चालान- 7908
कुल सीज वाहन- 36
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन ग्रेटर नोएडा, ग्रेटर नोएडा वेस्ट, दादरी एवं ज़ेवर की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Parichowk.com : ग्रेटर नोएडा न्यूज पोर्टल को प्रतिदिन विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे । नोएडा क्षेत्र की विडियो न्यूज़ देखने के लिए ‘टेन न्यूज नोएडा यूट्यूब चैनल‘ को ज़रूर सब्सक्राइब करे।