गलगोटियाज विश्वविद्यालय में कल दौड़ेंगी गो कार्ट, आज हुआ तकनीक और ब्रेक टैस्टिंग का निरीक्षण

गलगोटियाज विश्वविद्यालय में चल रहे गो कार्टिंग रेस के तीसरे दिन सभी गाड़ियों की तकनिकी और ब्रेक टैस्टिंग का निरीक्षण किया गया। विश्विद्यालय के मीडिया प्रभारी श्रीशांत शर्मा ने बताया कि आज इमपिरियल सोसाइटी ऑफ इनोवेटिव इंजीनियर्स के तकनिकी विषेशज्ञों ने सभी गाड़ियों की गहनता से तकनिकी (टीआई) जांच की जिसमें से 16 टीमों ने ब्रेक टैस्टिंग के लिए क्वालीफाई किया है। जिसमे पारुल यूनिवर्सिटी गुजरात एडोर इंजीनियरिंग कॉलिज मन्नाकला केरला, लोयला काॅलिज ऑफ इंजीनियरिंग एण्ड टैक्नोलाॅजी चेन्नेई ने ब्रेक टैस्टिंग के चरण को पास कर लिया है। बाकि 13 गाडी कल सुबह ब्रेक टैस्टिंग में भाग लेंगी। इन सभी गाड़ियों का टग ऑफ़ वार में इंजन पावर का निरिक्षण भी किया जाएगा। जो टीमें टग ऑफ़ वार में विजेता होंगी वो कल फ़ाइनल रेस में भाग लेंगी। इस दौरान मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग के प्रोफेसर डाॅ0 सुधीर कुमार सिंह अपनी वाॅलियंटर टीम के साथ मौजूद रहे।

Share