YEIDA CEO डॉ अरुण वीर सिंह ने नोएडा इंटरनैशनल एयरपोर्ट में हुई प्रगति को लेकर मुख्य सचिव को सौपी रिपोर्ट

लखनऊ: प्रदेश के मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी की अध्यक्षता में नोएडा इंटरनैशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (नायल) की 12वीं बोर्ड बैठक आज लोकभवन में सम्पन्न हुई।

नोएडा इंटरनैशनल एयरपोर्ट लिमिटेड की इस बोर्ड बैठक में नोएडा इंटरनैशनल ग्रीनफ़ील्ड एयरपोर्ट ज़ेवर की स्टेट्स रिपोर्ट के साथ अब तक एयरपोर्ट में हुई प्रगति प्रस्तुत किया गया। मुख्य कार्यपालक अधिकारी नोएडा एयरपोर्ट डॉ0 अरुण वीर सिंह ने बोर्ड के समक्ष एजेंडा प्रस्तुत किया।

इस प्रस्तुतीकरण में मुख्य कार्यपालक अधिकारी द्वारा बताया गया की विकासकर्ता ज़ुरिक एयरपोर्ट की एसपीवी यमुना इंटरनैशनल एयरपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड ने परियोजना हेतु डेवलपमेंट प्लान प्रस्तुत किया है, जिसका परीक्षण किया जा रहा है। कम्पनी द्वारा बाउंड्री वाल और समतलीकरण का कार्य कराया जा रहा है।
बैठक में यह भी अवगत कराया गया कि नोएडा एयरपोर्ट के निर्माण हेतु MoCA द्वारा साइट क्लीयरेन्स तथा गृह मंत्रालय एवं रक्षा मंत्रालय द्वारा अनापत्ति प्रमाण पत्र पूर्व में ही निर्गत की जा चुकी है। पर्यावरण क्लीयरेन्स भी MoEFCC द्वारा पूर्व में ही दिया जा चुका है। यह भी अवगत कराया गया कि वन क्लीयरेन्स, सुरक्षा क्लीयरेन्स एवं वित्तीय सहमति तथा डीजीसीए द्वारा भी एयरपोर्ट निर्माण हेतु सहमति प्रदान की जा चुकी है तथा इस एयरपोर्ट के निर्माण की अवधि तीन वर्ष (01 हजार 95 दिन) नियत की तिथि जो कि 29.09.2024 है। एयरपोर्ट निर्माण के सम्बन्ध में Concessionaire एवं भारत सरकार के मध्य एमओयू भी हस्ताक्षरित किया जा चुका है।

बैठक में अपर मुख्य सचिव, नागरिक उडड्यन एस.पी. गोयल, अपर मुख्य सचिव औद्योगिक विकास अरविन्द कुमार,, सीईओ ग्रेटर नोएडा, सीईओ नोएडा ने वीडियो कॉन्फ्रेन्स से प्रतिभाग किया तथा निदेशक नागरिक उड्डयन, सचिव वित्त, संयुक्त सचिव औद्योगिक विकास और नॉएडा इंटरनैशनल एअरपोर्ट लिमिटेड (नायल) के नोडल ऑफ़िसर शैलेंद्र भाटिया बैठक में उपस्थित रहे।

Share