मतदाता सूची के मुद्दोपर डीएम सुहास एल वाई ने आरडब्लूए प्रतिनिधियों एवं मीडिया के साथ ऑनलाइन बैठक की

जनपद के सभी मतदाता मतदाता सूची में अपने नाम की कर ले जांच, छूटे हुए व्यक्ति अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज कराने के लिए ऑनलाइन करें आवेदन⬜⬜⬜⬜⬜ भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा संचालित किए जा रहे विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान को जनपद में सफल बनाने के उद्देश्य से जिला अधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुहास एल.वाई. ने आज आरडब्लूए के प्रतिनिधियों एवं मीडिया बंधुओं के साथ जूम ऐप के माध्यम से ऑनलाइन बैठक की। जिलाधिकारी ने इस अवसर पर सभी आरडब्ल्यूए के प्रतिनिधियों एवं मीडिया बंधुओं का आह्वान किया कि जनपद की मतदाता सूची मानकों के अनुरूप तैयार किए जाने के उद्देश्य से भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान संचालित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जनपद के सभी मतदाता गण अपना अपना नाम मतदाता सूची में आवश्यक रूप से चेक कर ले यदि किसी व्यक्ति का नाम मतदाता सूची में दर्ज नहीं है और उनकी आयु आगामी 1 जनवरी को 18 वर्ष पूर्ण हो रही है, ऐसे सभी मतदाता भारत निर्वाचन आयोग के एन.वी.एस.पी. एप के माध्यम से अपना ऑनलाइन आवेदन तत्काल प्रभाव से भर सकते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि ऑनलाइन के माध्यम से यदि किसी मतदाता को अपना मतदान केंद्र या पते में किसी प्रकार की त्रुटि ठीक कराने के लिए भी ऑनलाइन व्यवस्था का लाभ उठा सकते हैं, ताकि जनपद की मतदाता सूची भारत निर्वाचन आयोग की मंशा के अनुरूप गुणवत्ता परक रूप से तैयार हो सके। उन्होंने यह भी कहा कि सभी आरडब्लूए के प्रतिनिधि अपनी अपनी सोसाइटी में इस अभियान को सफल बनाने के विशेष प्रयास सुनिश्चित करें, ताकि सभी मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में दर्ज किया जा सके। ऑनलाइन बैठक के माध्यम से जिला अधिकारी के द्वारा प्रतिनिधियों को ऑनलाइन व्यवस्था के संबंध में डिस्प्ले के माध्यम से विस्तृत जानकारी भी उपलब्ध कराई गई। आयोजित महत्वपूर्ण बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व वंदिता श्रीवास्तव, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी हेमंत कुमार एवं आरडब्लूए के प्रतिनिधि गण तथा मीडिया बंधुओं के द्वारा भाग लिया गया।

Share