गलगोटियाज विश्वविद्यालय में छात्राओं के लिए विशेष खेल प्रतियोगिता हुयी शुरू

आज गलगोटियाज विश्वविद्यालय के गर्ल्स हेल्थ क्लब ने दो दिवसीय गलगोटिया बालिका खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया। जिसमें ऐथलेटिक्स, डिस्कस थ्रो, शॉटपुट, फुटबॉल, बॉस्किटबॉल आदि खेलों का आयोजन किया गया। विश्वविद्यालय की वाइस चांसलर प्रो0 डॉ0 प्रीति बजाज ने प्रतियोगिता का उद्धघाटन करते हुए सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दी। और कहा कि शिक्षा के साथ साथ खेल भी बहुत जरूरी हैं, खेल के द्वारा मानसिक और शारारिक विकास होता है। उन्होंनें कहा कि आज की नारी शक्ति हर वर्ग में देश का नाम रोशन कर रही है। आज प्रतियोगिता के पहले दिन मिल्खा सिंह ग्राउंड में 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर, और रिले दौड की प्रतियोगिता खेली गई तो दूसरी तरफ मेजर ध्यान चंद इंडोर कॉम्पलैक्स में फुटबॉल और बास्किटबॉल के मैचों का आयोजन किया गया। कल सभी प्रतियोगिताओं के फाइनल मैच खेलें जाएंगें।

Share