ग्रीन बेल्ट का रखरखाव न करने पर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने लगाया एक लाख रूपए का जुर्माना

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा के सेक्टर गामा टू की ग्रीन बेल्ट के रखरखाव में लापरवाही करने पर प्राधिकरण ने कंपनी पर एक लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। अगर दोबारा लापरवाही मिली तो कंपनी के खिलाफ और कठोर कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ नरेंद्र भूषण के निर्देश पर दिवाली पर्व को देखते हुए ग्रेटर नोएडा के सभी सेक्टरों, पार्कों, ग्रीन बेल्ट, रोड साइट पटरी, सेंट्रल वर्ज आदि को दुरुस्त करने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। सीईओ के निर्देश पर प्राधिकरण के महाप्रबंधक एके अरोड़ा नियमित रूप से सेक्टरों, पार्कों व ग्रीन बेल्ट का मुआयना कर रहे हैं। उन्होंने बृहस्पतिवार को सेक्टर गामा टू का निरीक्षण किया। सेक्टर की ग्रीन बेल्ट बदहाल स्थिति में दिखी। इस पर महाप्रबंधक ने संबंधित इंजीनियर से नाराजगी व्यक्त की और देखरेख के कार्य में लापरवाही पर तीन दिन में स्पष्टीकरण मांगा है। साथ ही रखरखाव के लिए जिम्मेदार कंपनी राजा कंस्ट्रक्शन पर एक लाख रुपये जुमाना लगाने का आदेश दिया। एके अरोड़ा ने बताया कि कंपनी को दो माह पूर्व ही ग्रीन बेल्ट के रखरखाव का जिम्मा दिया गया था, लेकिन उसने रखरखाव पर ध्यान नहीं दिया, जिसके चलते यह कार्रवाई की गई है। इस दौरान वरिष्ठ प्रबंधक मनोज धारीवाल भी मौजूद रहे।

Share