ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने रैली निकाल कर दिया स्वछता का सन्देश

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा को और स्वच्छ बनाने और निवासियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिए प्राधिकरण के स्वास्थ्य विभाग ने सेक्टर अल्फा टू में रैली निकाली। निवासियों को अपने आस-पास सफाई रखने की सीख दी।

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के स्वास्थ्य विभाग और प्राधिकरण के स्वच्छता मुहिम से जुड़ी संस्था फीडबैक फाउंडेशन के कर्मचारी -हम सबका एक ही नारा, साफ-स्वच्छ हो ग्रेटर नोएडा हमारा, स्लोगन लिखे बैनर लेकर सेक्टर की अंदर सड़कों पर घूमे। लाउडस्पीकर के जरिए लोगों को अपने आसपास सफाई रखने की सीख दी गई। इस दौरान आरडब्ल्यूए के पदाधिकारी भी मौजूद रहे। इससे पहले बुधवार को प्राधिकरण की टीम ने सेक्टर इकोटेक वन एक्सटेंशन स्थित यूआईएल इलेक्ट्रॉनिक्स के कर्मचारियों को सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट के नियमों के बारें में जानकारी दी। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की स्वच्छता मुहिम से जुड़ी संस्था ऑल इंडिया लोकल सेल्फ गवर्नमेंट के प्रतिनिधियों ने कंपनी कर्मियों को बताया कि गीले व सूखे कूड़े के लिए अलग-अलग डस्टबिन रखें। कूड़े को इधर-उधर न फेंकें।

Share