गौतम बुद्ध विश्विद्यालय आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस में सबसे आगे

गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ़ आई.सी.टी के कंप्यूटर साइंस डिपार्टमेंट द्वारा “पोस्ट कोरोना: नेशन बिल्डिंग” विषय पर वेबिनार कराया गया। जिसमें विभगध्यक्ष डॉ प्रदीप तोमर ने बताया कि कोरोना एक महासंकट की स्थिति है, व हम सबको इसका मिलकर सामना करने की आवश्यकता है। वहीं डॉ संध्या तरार ने बताया कि देश की आर्थिक स्थिति पर कोरोना के क्या दुष्प्रभाव रहने वाले हैं। उन्होंने देश की आर्थिक स्थिति पर इस महामारी से होने वाले प्रभावों के बारे में गहन चर्चा की व यह भी बताया कि इंडस्ट्री 4.0 तकनीकियों जैसे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, मशीन लर्निंग, इंटरनेट ऑफ थिंग्स आदि तकनीकी विधाओं का रोजगार सृजन में क्या योगदान रहेगा। उन्होंने यह भी बताया कि भारत व चीन दोनों देश कोरोना के बाद मंदी की चपेट में नही आएंगे। व कोरोना के कारण उपजी अविश्वसनीयता के कारण भारत के पास सुनहरा अवसर है वैश्विक पटल पर अग्रणी भूमिका निभाने का। आधुनिक तकनीकों जैसे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, मशीन लर्निंग, ब्लॉक चैन इत्यादि पर अगर युवाओं को प्रशिक्षण दिया जाए तो देश बेहतर आर्थिक स्थिति में आ जाएगा व भारत सुपरपावर बनकर उभरेगा। ऐसा कोई क्षेत्र नहीं जो इससे अछूता रह जायेगा। मेनूफ़ैक्चरिंग में भी इन तकनीकों का बहुत बड़ा योगदान रहेगा।इंडस्ट्री 4.0 व आर्टिफीसियल इंटेलीजेंस के क्षेत्र में गौतम बुद्ध विश्विद्यालय शिक्षण व अनुसन्धान में हमेशा सबसे आगे रहा है।। डॉ संध्या तरार ने इस वैश्विक महामारी के देश की आर्थिक स्थिति पर पड़ रहे प्रभावों की चर्चा की। इसके अलावा अंत मे डॉ संध्या तरार ने इस महामारी के समय मीडिया द्वारा समाज के लिए प्रकाश रेखा की तरह काम किये जाने की बहुत प्रशंसा की व मीडिया को धन्यवाद ज्ञापित किया।

Share