गलगोटियाज विश्वविद्यालय के एन.एस.एस स्वयं सेवकों ने लिया स्वछता का प्रण

आज गलगोटियाज विश्वविद्यालय के एन.एस.एस स्वयं सेवकों और छात्रों के द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव को मनाते हुए विश्वविद्यालय परिसर में सफाई अभियान चलाया गया। एन.एस.एस के कार्यक्रम समन्यवयक डाॅ0 ए.राम. पांडे ने महात्मा गांधी के बताए हुए मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवकों ने प्रण लिया कि हम अपने आस-पास सफाई रखेंगे ताकि स्वच्छता बनी रहे और बिमारियों से बचा जा सके। इसी क्रम में विश्वविद्यालय के छात्र कल्याण अधिकारी ने अपने विदेश के अनुभवों को स्वयं सेवको के साथ साझा किया। इस स्वच्छता कार्यक्रम को कृषि विभाग के प्रोफेसर डाॅ0 अरविन्द मलिक और फाॅर्मेसी विभाग के डाॅ0 निरंजन कौशिक के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया। कार्यक्रम के सफलतापूर्वक संचालन के लिए विश्वविद्यालय के प्रति-कुलपति प्रो0 बेंकटेश बाबू ने छात्रों का प्रोतसाहन करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। सफाई अभियान में छात्रों के साथ साथ अध्यापकों और कर्मचारीयों ने भी भाग लिया।

Share