जन सुनवाई में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने सेक्टर तीन के पार्कों को दुरुस्त करने के दिए निर्देश

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के एसीईओ अमनदीप डुली ने बुधवार को ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित साइट ऑफिस में जन सुनवाई की। जन सुनवाई में पहुंचे सेक्टर तीन के निवासियों ने सामुदायिक केंद्र बनाने की मांग की। पार्कों को हरा-भरा करने की मांग की। सड़कों के किनारे पौधरोपण कराने की मांग की। पाइपलाइन से पानी के लीकेज को बंद किया जाए। प्राधिकरण के एसीईओ अमनदीप डुली ने सेक्टर के पार्कों को दुरुस्त करने के निर्देश दिए। अन्य मांगों पर भी जल्द ही नियमानुसार कार्रवाई के निर्देश दिए। एसीईओ ने तुस्याना गांव में अवैध निर्माण को रोकने के लिए परियोजना विभाग के इंजीनियरों को सेक्टर का दौरा कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। जन सुनवाई के दौरान महाप्रबंधक एके अरोड़ा, ओएसडी संतोष कुमार, डीजीएम केआर वर्मा, वरिष्ठ प्रबंधक कपिलदेव सिंह, तहसीलदार जितेंद्र गौतम आदि मौजूद रहे।

Share