केंद्र ने रियल एस्टेट एक्ट को नोटिफाई किय ा. नेफोमा ने राज्य सरकारों से कानून जल्दी लाग ू करने की मांग की.

रियल एस्टेट एक्ट के रूल्स को नोटिफाई करने के लिए सरकार को धन्याबाद सभी राज्य सरकारे जल्द से जल्द अपने राज्यो मे बिल को लागू करे जिससे फ़्लेट खरीददारो को फ़ायदा मिल सके, यह बिल बायर्स के लिए हितकारी है जो बिल्डर फ़्लेट खरीददारो को परेशान करते है उन पर गलत तरीके से पैसे बसूलते है, हमेशा अपने आप बनाये गये एग्रीमेन्ट का हवाला देकर ग्राहकों को चूना लगाते रहते है, धोखाधडी करते है ब्याज लगाते है उन बिल्डर पर यह बिल नकेल डालेगा, बिल्डर को अपने आप मे सुधार करने की जरुरत है । – अन्‍नू खान अध्‍यक्ष नेफोमा

Share