आज का पंचांग
🌷🌷👇🌷🌷
२-अक्तूबर-2021
दिन – शनिवार
संवत् – 2078
युगाब्दः-5123
मास – आश्विन
पक्ष – कृष्ण
तिथि- एकादशी
नक्षत्र – आश्लेषा
योग – सिद्ध
करण – बव
सूर्योदय – 6 :15
सूर्यास्त – 18:4पर
आज का राहुकाल- 9:00 से-10:30- बजे तक प्रातः।
विषेश-एकादशी का श्राद्ध ।
🌹 प्रभात दर्शन🌹
*दानं भोगो नाश: तिस्त्रो गतयो भवन्ति वित्तस्य ।*
*यो न ददाति न भुङ्क्ते तस्य तॄतीया गतिर्भवति ॥*
अर्थात:-धन खर्च होने के तीन मार्ग है ।
दान,उपभोग तथा नाश ।
जो व्यक्ति दान नही करता तथा उसका उपभोग भी नही लेता उसका धन नाश हो जाता है ।
🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩
सादर
पाणिनि गुरुकुल परिवार
ग्रेटर नोएडा
9818011097