आज का पंचांग
🌷🌷👇🌷🌷
29-सितंबर -2021
दिन – बुधवार
संवत् – 2078
युगाब्दः-5123
मास – आश्विन
पक्ष – कृष्ण
तिथि- अष्टमी
नक्षत्र – आद्रा
योग – वरियान
करण – बालव
सूर्योदय – 6 :13
सूर्यास्त – 18:8पर
आज का राहुकाल- 12:00 से-1:30- बजे तक मध्यान्ह।
विषेश-अष्टमी का श्राद्ध ।
🌹 प्रभात दर्शन🌹
सुखस्य दुःखस्य न कोऽपि दाता परो ददातीति कुबुद्धिरेषा ।
अहं करोमीति वृथाभिमानः स्वकर्मसूत्रे ग्रथितो हि लोकः ॥
अर्थात:-(जीवन में) सुख-दुःख किसी अन्य के दिये नहीं होते, कोई दूसरा मुझे सुख-दुःख देता है, यह मानना व्यर्थ है । मुझसे होता है, यह मानना भी मिथ्याभिमान है, समस्त जीवन और सृष्टि स्वकर्म के सूत्र में बंधे हुए हैं ।
🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩
सादर
पाणिनि गुरुकुल परिवार
ग्रेटर नोएडा
9818011097