ग्रेटर नोएडा के सेक्टर 2 की ख़स्ता हालत, सुविधा के नाम पर जीरो

12 साल पहले ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी ने सेक्टर 2 मे 2100 भूखण्डो का आवंटन किया था लेकिन उसके बाद अथॉरिटी सेक्टर 2 को भूल ही गई है। यहां के लोगों का कहना है कि एफ ब्लॉक सेक्टर 2 के तीनो पार्को की हालत इतनी ख़स्ता है, लगता है कि किसी गाँव मे पहुंच गये है।

लोगों का कहना है कि एक तरफ तो इलाक़ा मॉडर्न सिटी के नाम पर ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी ट्विटर पर काफ़ी मार्केटिंग कर रही है और दुनिया को सिर्फ़ आधी साफ सुधरी मॉडर्न तस्वीर दिखा रही है। दूसरी तरफ़ सेक्टर 2 किसी जंगल से कम नही दिखता।

सेक्टर 2 के ई और एफ ब्लॉक की 18 मीटर की रोड सिर्फ़ 10% बना कर बाकी का 90% ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी भूल गई है। एफ ब्लॉक के तीनो पार्को को विकास के नाम पर सिर्फ़ झाड़िया साफ़ कर के समतल कर दिया लेकिन पार्को मे जो 2-3 फीट मिट्टी गायब है, उसके कारण पार्क का भूतल लेवल काफ़ी नीचे चला गया है।

एफ ब्लॉक सेक्टर 2 मे ना ही कोई साइन बोर्ड / दिशा सूचक लगा है और ना की एफ ब्लॉक की आंतरिक ब्लॉक की सड़को पर कोई काम हुआ है।कच्चे रास्ते पर चलते हुए निवासियो को काफ़ी परेशानियो का सामना करना पड़ रहा है।

Share