गलगोटियाज विश्वविद्यालय ने किया आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सॉल्यूशंस विषय पर वर्चुअल समिट का आयोजन

गलगोटियाज विश्वविद्यालय ग्रेटर नोएडा के विशेष प्रयासों के द्वारा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सॉल्यूशंस विषय पर कोविड-19 वर्चुअल समिट का शानदार आॅनलाईन आयोजन किया गया। जिसमें विशिष्ट अथिति के रूप में डॉ.अनिल सहस्रबुद्धे, अध्यक्ष-एआईसीटीई, भारतीय विश्वविद्यालयों की महासचिव डॉ0 (श्रीमती) पंकज मित्तल, और गलगोटिया विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति सुनील गलगोटिया, ने उपस्थित  विद्वानों की सभा को संबोधित किया। विश्वविद्यालय की उप कुलपति डाॅ0 प्रिति बजाज और विश्वविद्यालय के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ध्रुव गलगोटिया ने स्वयं सभी अतिथियों और वक्ताओं का स्वागत किया। दुनिया भर के प्रतिभागी कई प्रकार के आई0,सी0,टी0 प्लेटफार्मों पर लाइव सत्र में शामिल हुए हैं।

प्रतिष्ठित गणमान्य व्यक्तियों ने इस संकट और महामारी के समय में प्रौद्योगिकी और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के उपयोग के बारे में बात करते हुए दुनिया में मानवीय मूल्यों, नैतिकता, विश्वविद्यालय की शिक्षा की अखंडता और प्रतिमान बदलाव को बरकरार रखा।

Share