लोकतंत्र के उत्सव के रूप में विषेष संक्षि प्त पुनरीक्षण कार्यक्रम को संचालित करें बीए लओ, :डीएम।

जिलाधिकारी एन पी सिंह ने कहा कि भारत का लोकतंत्र विष्व का सबसे बड़ा लोकतंत्र है और लोकतंत्र की आत्मा मतदाता सूची होती है अतः भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा संचालित विधान सभा निर्वाचक नामावलियों के विषेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम को उत्सव के रूप में संचालित करते हुये सभी अधिकारी, बीएलओ एवं गणमान्य व्यक्तिगण मतदाता सूची को पूर्ण शुद्धता के साथ तैयार करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभायें ताकि भारत का लोकतंत्र और अधिक मजबूत बन सकें। डीएम जनपद में संचालित विषेष अभियान के दौरान सूरजपुर स्थित शहीद भगत सिंह इन्टर कालेज में बनाये गये बूथों पर पहुॅचकर बीएलओं के कार्यो की बिन्दुबार समीक्षा एवं अनुश्रवण करते हुये उन्हें आवष्यक दिषा निर्देष दे रहे थे। जिलाधिकारी ने कहा कि संचालित अभियान के तीन दिन अवषेष है अतः सभी बीएलओ सम्बन्धित अधिकारी एवं समाज के गणमान्य लोग इस कार्य को लोकतंत्र के उत्सव के रूप में चलाकर उनके मतदेय स्थल के क्षेत्र में कोई भी ऐसा न छूट पाये जिसकी आयु आगामी 18 वर्ष पूर्ण हो रही हो या उससे अधिक हो सभी के फार्म-6 आवष्वयक रूप से भरवा लिये जाये ताकि उनका नाम मतदाता सूची में दर्ज हो सकें।
उन्होनें कहा कि सभी बूथों का जेण्डर रेषयों मानकों के अनुरूप हो इसके लिये प्रत्येक बीएलओं एवं वहॉ के वासिन्दों के द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुये सभी छूटी हुयी महिलाओं के नाम मतदाता सूची में दर्ज कराने की कार्यवाही करें। डीएम ने अपनी समीक्षा में 18 से 19 वर्ष की आयु के व्यक्तियों के भी नाम मतदाता सूची में मानकों के अनुसार कम पाये इसके लिये भी विषेष प्रयास करने के लिये सभी को प्रेरित किया गया। शहीद भगत सिंह इन्टर कालेज में कुल 16 बूथ है सभी बीएलओं द्वारा अपने कार्य में मेहनत की गयी है आगामी तीन दिनों में और अधिक स्थलीय निरीक्षण करते हुये बोटर लिस्ट के संषोधन के कार्य को सम्पादित किया जाये और इस कार्य में स्थनीय गणमान्य व्यक्तियों का भरपूर सहयोग प्राप्त किया जाये ताकि लोकतंत्र की आत्मा मतदाता सूची पूर्ण षुद्धता के साथ तैयार हो सकें। जिलाधिकारी ने समीक्षा में पाया कि कालेज में 16 बूथों पर लगभग 8500 मतदाता है और संचालित अभियान के दौरान सभी बीएलओ के द्वारा 900 फार्म-6 भरवाये गये है इस सम्बन्ध में अगामी तीन दिनों में सभी के फार्म भरवाने के निर्देष दिये। जिलाधिकारी के भ्रमण के दौरान उनके साथ में अपर जिलाधिकारी प्रषा0 कुमार विनीत, उप जिलाधिकारी सदर राजेष कुमार सिंह, बूथ के नोडल अधिकारी/जिला सेवा योजन अधिकारी ललित सिंह, क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी विजय बहादुर सिंह, सूरजपुर कस्बें के गणमान्य व्यक्ति भी मौजूद रहे।

Share