सेक्टरो में सतर्कता न होने के कारण भी हो सकता है कोरो ना संक्रमण:आदित्य भाटी (एडवोकेट)

ग्रेटर नॉएडा के सेक्टर पी-3 एवं अन्य मार्केट पर भीख माँगने वालों की संख्या में वृद्धि हो रही है , जिससे मार्केट परिसरों पर भीड़ के साथ कोरोना संक्रमण को भी बढ़ावा मिलने की पूरी आशंका है
बता दे कि हमारे सेक्टर पी3 में एवं शहर के अन्य जगहों पर प्रतिदिन ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण एवं प्रशासन के माध्यम से भरपूर पका हुआ खाना एवं शूखा राशन भी आता है और हंगर हेल्पलाइन नंबर तक सरकार द्वारा जारी किया गया है ताकि कोई शहर में भुका ना रहे और सभी जरूरतमंद तक खाना/राशन पहुँचता रहे
और ऐसे में शहर की सभी डब्लू ऐ भी अपने अपने सेक्ट्रो में ज़रूरत मंद को चिन्हित कर सूखा राशन /पका हुआ खाना वितरित कर भी रही है
परंतु फिर भी सेक्टर के बाहर से भी लेबर वर्ग के लोग और सेक्टर में रहने वाले अत्यधिक मज़दूर वर्ग के लोग एवं आस पास के भी लेबर पी ३ मार्केट पर इक्कठा होकर खाना प्राप्त कर लेते है उससे कोई दिक़्क़त नहीं परंतु अब हमारे सेक्टर पी 3 की मार्केट एवं आस पास कि अन्य महत्पूर्ण मार्केट पर जमा होकर लोग भीख माँगते मांगते नजर आते है और सेक्टरों में गली गली घूमते भी है
जिससे सेक्टरों की सुरक्षा व्य वस्था से लेकर कोरोना संक्रमण तक का पूर्ण खतरा लोगो की लापरवाही के चलते मंडरा रहा है ऐसा ही आज का एक उदाहरण आपके समक्ष रख रहा हूं आज पी ३ मार्केट पर जब मै गया तो वह ८-१० महिला सबसे पैसे एवं समान मांग रही थी क्योंकि इनकी निरंतर मदद रेजिडेंट ,आर डब्लयू ए पी ३ एवं प्राधिकरण नियमित इनको खाना प्रदान कराता है फिर भी ऐसे बेवजह बैठे लोग हमारे यहां के रेजिडेंट के लिए गलत साबित हो सकते है मैंने इनकी शिकायत वही मौके पर सामने खड़ी पुलिस पी.सी.आर से कि और संदेश के माध्यम से आर डब्लयू ए के पदाधिकारी से अनुरोध किया जिसके बाद आर डब्लयू ए टीम मार्केट पर पहुंची और उनसे पूछताछ करने पर पता चला कि बो अज्ञात महिला वास्तव मै आस पास के गांव से आयी हुई थी अब ऐसे में सेक्टर के सुरक्षा पर सवाल उठता है कि ये लॉक डाउन के चलते सेक्टर तक कैसे पहुंची और इनकी कोई स्कैनिनिंग इत्यादि बिना हुए यह बैठने से किसी भी प्रकार से संक्रमण से पूरे सेक्टर को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है
ऐसे में मेरा शहर की सभी आर डब्लयू ए और पुलिस एवं प्रशासन से अनुरोध है को इन लोगो की रोकथाम कर इनको इनकी सुविधा का नंबर प्रदान कराकर इनको घर में रहने की हिदायत दी जाए ।

क्योंकि इस संक्रमण को फैलाने में सिर्फ़ एक ही काफ़ी है
धन्यवाद
आदित्य भाटी(एडवोकेट)
प्रतिलिपि:
👉थानाध्यक्ष बीटा २ ग्रे.नॉएडा
👉अध्यक्ष /सचिव आर डब्लू ऐ पी ३
👉अध्यक्ष /सचिव फ़ेडरेसन ग्रेटर नॉएडा

Share