गलगोटिया विश्वविद्यालय में दो दिवसीय नासा स्पेस ऐप चैलेंज हैकाथाॅन प्री-क्वालिफायर की शुरुआत

ग्रेटर नोएडा स्थित गलगोटिया विश्वविद्यालय के तत्वाधान में नासा द्वारा आयोजित दो दिवसीय नासा स्पेस ऐप चैलेंज हैकाथाॅन प्री-क्वालिफायर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जो अगले दो दिनो में समपन्न होगी। यह प्रतियोगिता प्री क्वालिफायर राउँड के आधार पर आयोजित की जायेगी। इस प्रतियोगिता के लिए एनसीआर दिल्ली के साथ साथ अन्य विभिन्न क्षेत्रों जैसे राजस्थान, कर्नाटक आदि से कुल 2 हजार प्रतिभागियों ने रजिस्ट्रेशन किया था। जिसमें कि कुल 75 टीमों के 350 छात्र भाग ले रहे है।
इस प्रतियोगिता का निर्णायक सत्र 18 अक्टूबर को निर्धारित है। जिसमें अलग-अलग 75 देशो में होने वाली प्रतियोगिता में 18 हजार प्रतिभागी सिरकत करते हुए अपनी बुद्धिमत्ता और तकनीकि कौशल का प्रदर्शन करेंगें। प्रतियोगिता के अंतर्गत देश भर में 20 सेंटरों पर कंपटीशन चल रहा हैं। जिसमें नासा के द्वारा दिये गये ओपन सोर्स डेटा पर कार्य करते हुए तीन-तीन टीमें 18 अक्टूबर को फाइनल में भाग लेगी। जिसकें बाद विनर तीन टीम नासा के लिए अपना डाटा भेज कर भागीदारी करेंगीं।
प्रतियोगिता के इनोग्रेशन में आये एसयूएमवीएन के संस्थापक काटापल्ली साई किरण ने आयी हुई सभी टीमों के सदस्यों का मार्ग-दर्शन करते हुए अपने अनुभवों को साझा किया और प्रतियोगिता के लिये शुभकामनाए दी। प्रतियोगिता का कम्यूनिटि पार्टनर जी0,डी0,जी0 नई दिल्ली हैं। और नासा द्वारा निर्धारित सहयोगी एसयूएमवीएन और के0जी0एस0 छात्र परिषद के साथ मिलकर प्रतियोगिता का आयोजन सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।
स्टूडैंट काँउसिल संयुक्त सचिव और दिल्ली लीड स्वेता झा एवं दर्शन बैद ने सभी टीमो का स्वागत किया। प्रतियोगिता के संचालन में अर्थसन जैवियर, शौर्या मेहरोत्रा, आशुतोष सिंह, शिवम सिंह, सार्थक जैन, विश्वा शुक्ला, दिपांशु गोयल महत्वपूर्ण योगदान कर रहे हैं।
Share