ग्रेटर नोएड़ा वेस्ट में लगातार हो रहे पावर कट व मल्टी पॉइंट कनेक्शन के लिए नेफोमा टीम ने एनपीसीएल से की मीटिंग

ग्रेटर नोएड़ा वेस्ट की विभिन्न सोसाइटियों में लगातार हो रहे पावर कट व मल्टी पॉइंट कनेक्शन को लेकर नेफोमा टीम के नेतृत्व में विभन्न सोसायटी जिसमें रुद्रा नोब, पंचशील ग्रीन, हिमालय प्राइड, गौरसिटी, आदि प्रतिनिधयों के साथ एनपीसीएल के वाइस प्रेसीडेंट सारनाथ गांगुली व प्रोजेक्ट मैनेजर श्री तरुण चौहान से मिलकर लगातार हो रही ट्रिपिंग के संदर्भ में लंबी चर्चा की ।
सारनाथ गांगुली ने सोसायटी में हो हो रही ट्रिपिंग के बारे में बताया कि यह मुख्यतः कई सोसाइटी के एच टी पैनल में खराबी मुख्यतः नमी की वजह से होती है जिसकी वजह से पूरी लाइन को 2-3 बार काटना होता है जिससे कल इरोस सम्पूर्णम, दिव्यांश, ला रेजीडेंसिया, सुपरटेक इको विलेज 1, ट्राइडेंट, निराला एस्पायर आदि में फाल्ट था जिसके कारण दिक्कत आयी थी लेकिन अब ज्यादातर सोसायटी का काम फ़ाइनल हो गया है, अगर सोसायटी मेंटीनेंस कम्पनी के इलेक्ट्रीशियन उपकरणों का ध्यान समय समय पर दे तो समस्या कम रहेगी, इस समाधान के लिए एनपीसीएल सभी बिल्डर को अब पत्र लिखेगा जिसमे एच टी रूम में हीटर एवम एग्जॉस्ट की व्यवस्था सुचारू करने को बोला जाएगा ।
पंचशील ग्रीन एओए के अध्यक्ष विकास कुमार ने बताया एनपीसीएल कनेक्शन के लिए हम लंबे समय से एनपीसीएल के संपर्क में थे, उन्होंने हमारी पूर्व की मांग को मानते हुए अब एग्जिस्टिंग सेटअप में कनेक्शन देने को हां कह दी है, जिससे एक्स्ट्रा कॉस्ट नही आएगी,  सिर्फ कॉमन एरिया के मीटर को अलग करने के लिए कॉस्ट आ सकती है, उसको भी न्यूनतम करने का प्रयास किया जाएगा एवम यदि सहमति बन पाई तो कॉमन एरिया के मीटर की जगह रेफ्रेंस मीटर और कुल मीटर रीडिंग के अंतर से भी कम आ सकेगा ।
मल्टी पॉइंट कनेक्शन लिए बिल्डर या एओए को अनुमति देनी होगी। आज की वार्ता के बाद एनपीसीएल से इस बात पर सहमति बनी है कि निवासी एओए की तरफ से पत्र लिख कर एनपीसीएल को दे देंगे कि सोसाइटी हैंडओवर या कनेक्शन ट्रांसफर के बाद मल्टी पॉइंट कनेक्शन लेंगे, पत्र प्राप्ति के बाद एनपीसीएल सोसायटी को वेटिंग लिस्ट में डाल देगा और भविष्य में हमे कनेक्शन मिल जाएगा, यह इसलिए करना पड़ रहा है क्योंकि इसके लिए 51% कंसेंट एवम बिल्डर की सहमति नही मिल पा रही इसके अतिरिक्त एक्स्ट्रा कॉस्ट भी बिल्डर से बचाने का यही तरीका है कि एओए खुद करवाये न कि बिल्डर, इसमें आने वाला खर्च न्यूनतम 10 हज़ार से अधिकतम 15 हज़ार के बीच आएगा, इसके अतिरिक्त कुछ नही देना होगा ।
नेफोमा अध्यक्ष अन्नू खान ने बताया कुछ दिनों से लगातार बहुत सी सोसाइटी में पावर कट की शिकायत मिल रही थी जिससे सोसाइटी निवासी काफी परेशान थे व हिमालय प्राइड, गौरसिटी, अजनारा होम्स जैसी दर्जनों सोसायटी में प्रीपेड मीटर से मेंटिनेंस, वाटर चार्ज काटने की शिकायत को लेकर एनपीसीएल के अधिकारियों से विस्तृत चर्चा कर कार्यवाही के लिए आग्रह किया है, मल्टी कनेक्शन लेने में आ रही बाधाओं पर भी बात हुईं।
मीटिंग में नेफोमा महासचिव रश्मि पांडेय, सदस्य आर०के० कुशवाहा, अजय कुमार, आसिम खान, अमिता सक्सेना, महावीर ठसू, मुकेश माथुर, मनोज कुमार, विनय माथुर, पंकज शर्मा, नरेश नौटियाल आदि सदस्यों ने मीटिंग में अपनी अपनी सोसायटी में हो रही समस्याओं को एनपीसीएल के अधिकारियों के समक्ष रखा ।
Share