डीएम ने लापरवाह और अवकाश पर चल रहे कर्मचारी एवं चिकित्सकों की मांगी रिपोर्ट, होगी कार्रवाई

 

Greater Nooda : कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन जुटा हुआ है। इस दौरान सभी विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों के अवकाश नहीं दिए जा रहे हैं।
ऐसे में जो चिकित्सक और स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी कई दिनों से गैरहाजिर चल रहे हैं उनकी रिपोर्ट जिलाधिकारी ने दो दिनों में मांगी है। उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।


जिला मजिस्ट्रेट सुहास एलवाई ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को पत्र लिख ऐसे अधिकारियों कर्मचारियों के संबंध में रिपोर्ट मांगी है जो चिकित्सक और कर्मचारी नियमित ड्यूटी नहीं कर रहे हैं।
साथ ही जिलाधिकारी ने कहा है कि 5 अप्रैल यानी आज के दिन सभी स्वास्थ्य विभाग के सभी अधिकारी और कर्मचारी जो अवकाश पर चल रहे है , वो वापस आ जाए । अगर एक भी सदस्य नही आता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी ।
जिला मजिस्ट्रेट ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों-कर्मचारियों को आगाह किया है कि सभी चिकित्सा अधिकारी एवं अधिकारी तथा स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी नियमित रूप से अपनी ड्यूटी करें।

Share