ज़ी.एन.आई.ओ.टी. संस्थान में “उन्नत अल्ट्रा सुपरक्रिटिकल प्रौद्योगिकी” पर व्याख्यान का आयोजन.

ज़ी.एन.आई.ओ.टी. संस्थान के यांत्रिक विभाग ने तृतीय एवम् अंतिम वर्ष के छात्रों के लिए ” उन्नत अल्ट्रा सुपर क्रिटिकल प्रौद्योगिकी” पर एक विशेषज्ञ वार्ता का आयोज़न किया गया जिसमें मुख्य वक्ता श्री अनिल कुमार (महाप्रबंधक,भेल नोएडा) ने उन्नत अल्ट्रा सुपर क्रिटिकल तकनीक पर व्याख्यान दिया।अल्ट्रा सुपर क्रिटिकल तकनीक का प्रयोग भारतीय थर्मल पावर प्लांट में उच्च गुणवत्ता हेतु किया जाता है।
श्री अनिल कुमार ने 800 मेगावाट पावर प्लांट के काम पर चर्चा करते हुए छात्रों को बतलाया की इसके प्रयोग से प्लांट में कोयले की कम खपत, उत्सर्जन में कमीं एवम् दक्षता बढ़ती है। इसके माध्यम से बिजली उत्पादन के विभिन्न तरीकों जैसे कि सबक्रिटिकल, सुपर क्रिटिकल, अल्ट्रा सुपर क्रिटिकल और एडवांस अल्ट्रा सुपर क्रिटिकल में बिजली उत्पादन के विभिन्न तरीकों पर प्रकाश डालते हुए इस बात पे विशेष ज़ोर दिया कि इस तकनीक का उपयोग दुनिया में कहीं भी नहीं किया गया है और भारत भेल, एनटीपीसी और आईजीसीएआर के संघ के माध्यम से इस तकनीक पर आधारित बिजली संयंत्र स्थापित करेगा।

Share