लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर तैयारियों में जुटा गौतमबुद्ध नगर प्रशासन, डीएम ने वेयर हाउस गोदाम का किया निरीक्षण

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (28 फरवरी 2024): लोकसभा चुनाव 2024 कई मायनों में बेहद ही खास माना जा रहा है। जैसे जैसे लोकसभा चुनाव की तारीख नजदीक आ रही है वैसे वैसे लोकसभा चुनाव की तैयारियां भी जोरों शोरों से हो रही है। लोकसभा चुनाव 2024 को मद्देनजर रखते हुए जिला अधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने मंगलवार को राजनीतिक दलों के साथ ईवीएम/वीवी पैट वेयर हाउस गोदाम का निरीक्षण किया।‌ साथ ही भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुरूप प्रोटोकॉल एवं अन्य व्यवस्थाओं के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। वहीं निरीक्षण के उपरांत प्रचार सामग्री की दरों के निर्धारण के लिए राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक संपन्न की।

जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट परिसर में बने ईवीएम/वीवीपैट वेयर हाउस गोदाम का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व/उप जिला निर्वाचन अधिकारी अतुल कुमार, राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि एवं संबंधित अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे। जिला अधिकारी ने वेयर हाउस में निरीक्षण के दौरान संबंधित स्टाफ से वार्ता करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किये। जिला मजिस्ट्रेट द्वारा सीसीटीवी का भी अवलोकन किया गया। जोकि क्रियाशील पाए गए। इस अवसर पर जिला मजिस्ट्रेट द्वारा वेयर हाउस की सुरक्षा में लगे संबंधित अधिकारियों को ईवीएम मशीनों की सुरक्षा के दृष्टिगत आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए गए। साथ ही निरीक्षण के उपरांत जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा के द्वारा अपने कार्यालय कक्ष में लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत निर्वाचन में प्रयुक्त होने वाली विविध सामग्रियों, सेवाओं एवं वाहन इत्यादि की दरों को लेकर राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक आयोजित की गई।

निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व/उप जिला निर्वाचन अधिकारी अतुल कुमार द्वारा ईवीएम/ वीवीपैट वेयर हाउस गोदाम की सभी व्यवस्थाओं से जिला अधिकारी को अवगत कराया गया। जोकि संतोषजनक पाई गई। बैठक में नोडल अधिकारी निर्वाचन व्यय लेखा/वरिष्ठ कोषाधिकारी शिखा गुप्ता द्वारा आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को दृष्टिगत रखते हुए राजनीतिक दलों/अभ्यर्थियों द्वारा प्रयुक्त प्रचार सामग्री के दरों के निर्धारण के लिए तैयार की गई संशोधित अंतिम रूप से तैयार की गई सूची बैठक में उपस्थित समस्त मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को उपलब्ध कराई गयी।

आयोजित बैठक में जिला अभिहित अधिकारी अर्चना धीरान, जिला मनोरंजन कर अधिकारी जेपी चंद, जिला पूर्ति अधिकारी चमन शर्मा, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी सियाराम वर्मा एवं समस्त मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।।

 

प्रिय पाठकों, प्रतिदिन ग्रेटर नोएडा की सभी महत्वपूर्ण एवं अहम खबरों को पढ़ने के लिए Parichowk.com : ग्रेटर नोएडा न्यूज पोर्टल एवं संबंधित विडियोज देखने के लिए टेन न्यूज नोएडा यूट्यूब चैनल विजिट करें, साथ ही न्यूज पोर्टल एवं यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब अवश्य करें।।

Share