राष्ट्रीय सेवा योजना के शिविर में योग एवं स्वास्थ्य को लेकर युवाओं को किया जागरूक, पढ़ें पूरी रिपोर्ट

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (28 फरवरी 2024): राष्ट्रीय सेवा योजना ने 7 दिवसीय शिविर के पांचवे दिन मंगलवार, 27 फरवरी को‌ गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय की एनएसएस यूनिट 3, सिविलियन विद्यालय घरभरा में शिविर का आयोजन किया। शिविर में विषय स्वास्थ्य व योग संबंधित जागरुकता अभियान चलाया गया। राष्ट्रीय सेवा योजना की टीम ने विद्यालय के बच्चों को योग का महत्व समझाया एवं आसन करवाए। बच्चे एवं स्वयंसेवकों ने बहुत ही उत्सुकता और जोश के साथ अभियान में भाग लिया। राष्ट्रीय सेवा योजना की टीम का मार्गदर्शन डॉ जय प्रकाश मुयाल, डॉ नवीन कुमार , डॉ विभावरी ने किया। विद्यालय के कुलपति प्रो. रविन्द्र कुमार सिन्हा, डीन छात्र कल्याण डॉ मनमोहन सिंह सिसोदिया एवं कुलसचिव डॉ विश्वास त्रिपाठी ने इस अभियान की प्रशंसा की। इस शिविर में आने वाले अगले 2 दिनों में भी ऐसे ही विभिन्न आयामों पर कार्य किया जायेगा।।

 

प्रिय पाठकों, प्रतिदिन ग्रेटर नोएडा की सभी महत्वपूर्ण एवं अहम खबरों को पढ़ने के लिए Parichowk.com : ग्रेटर नोएडा न्यूज पोर्टल एवं संबंधित विडियोज देखने के लिए टेन न्यूज नोएडा यूट्यूब चैनल विजिट करें, साथ ही न्यूज पोर्टल एवं यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब अवश्य करें।।

Share