गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ वोकेशनल स्टडीज एवं अप्लाइड साइंस द्वारा राष्ट्रीय विज्ञान दिवस का आयोजन

शुक्रवार को गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय, ग्रेटर नोएडा के स्कूल ऑफ वोकेशनल स्टडीज एवं अप्लाइड साइंस द्वारा राष्ट्रीय विज्ञान दिवस का आयोजन किया गया| इस कार्यक्रम में भारतीय वैज्ञानिक विरासत पर विस्तृत चर्चा की गई| कार्यक्रम के आरंभ में डॉक्टर विकास पवार ने विज्ञान की व्याख्या को हमारी पौराणिक संदर्भों से जोड़ते हुए छात्रों के समक्ष रखा | इस अवसर पर छात्रों ने भारतीय वैज्ञानिक विरासत पर एक विस्तृत प्रदर्शनी का आयोजन किया इसमें छात्रों ने पोस्टर के माध्यम से भारतीय वैज्ञानिक विरासत के विभिन्न आयामों को प्रस्तुत किया|

कार्यक्रम की मुख्य अतिथि प्रोफेसर बन्दना पांडे ने भारतीय विरासत पर प्रकाश डाला जिसमें उन्होंने तुलसी, हल्दी, नीम एवं बरगद का महत्व वैज्ञानिक दृष्टिकोण से छात्रों के समक्ष रखा| प्रोफेसर पांडे ने यह संदेश दिया कि हमें आज के समय की मांग के अनुसार पश्चिमी विरासत को अपनाने के साथ-साथ अपनी प्राचीन विरासत के विभिन्न पहलुओं को सहेज कर रखने की आवश्यकता है| प्रोफ़ेसर मेलकानिया ने आज के समय में पर्यावरण में होने वाले परिवर्तन के विषय में चिंता व्यक्त की 

इस अवसर पर मौखिक प्रस्तुती प्रतियोगिता में अपर्णा ने प्रथम, पारुल एवं अंकित द्वितीय तथा चमन ने तीसरा स्थान प्राप्त किया | पोस्टर प्रतियोगिता में प्रिया एवं अंजनी ने प्रथम, दर्शिका एवं दीक्षा ने दूसरा तथा दीक्षा एवं हेमू ने तीसरा स्थान प्राप्त किया|
कार्यक्रम में डॉ जया मैत्रा, डॉ भावना जोशी, डॉ अमित अवस्थी आदि ने भी अपने विचार रखे| कार्यक्रम का संयोजन हार्दिक सिंघल, चौधरी अंकित, अंकित भाटी, कर्तव्य बंसल एवं प्रशांत सिंह ने किया| इस अवसर पर पारुल, शुभ्रा, नितिश, पंकज, रितिका एवं यश आदि उपस्थित रहे |

Share