आई0टी0एस0 सेंटर फाॅर डेन्टल स्टडीज एण्ड रिसर्च, मुरादनगर, गाजियाबाद में दिनांक 29 फरवरी, 2020 को बी0डी0एस0 के पंद्रहवें तथा एम0डी0एस0 के ग्यारहवें दीक्षांत समारोह का अयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम का शुभांरम्भ आई0टी0एस0 – द एजूकेषन ग्रुप के चेयरमैन डाॅ0 आर0पी0 चड्ढा, वाईस चेयरमैन श्री अर्पित चड्ढा तथा मुख्य अतिथि प्रो0 (डाॅ0) के0के0 अग्रवाल, अध्यक्ष, नेशनल बोर्ड आफ एक्रिडिटेषन, नई दिल्ली और गेस्ट आफ आॅनर डाॅ0 रवि मेहरोत्रा, मुख्य कार्यकारी अधिकारी, भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद- इंडिया कैंसर रिसर्च कंसोर्टियम (आई0सी0एम0आर0-आई0सी0आर0टी0) स्वास्थ्य अनुसंधान विभाग, नई दिल्ली, ने माँ सरस्वती के सामने दीप प्रज्वल्लित करके किया। दीक्षांत समारोह में 47 एम0डी0एस0 तथा 106 बी0डी0एस0 को उपाधि से सम्मानित किया गया।
आई0टी0एस0 – द एजूकेषन ग्रुप के डायरेक्टर-पी0आर0, श्री सूरेन्द्र सूद ने सभी गणमान्यों व्यक्तियों का परिचय कराया तथा उनका स्वागत किया।
मुख्य अतिथि प्रो0 (डाॅ0) के0के0 अग्रवाल ने आई0टी0एस0 – द एजूकेषन ग्रुप के चेयरमैन डाॅ0 आर0पी0 चड्ढा तथा वाईस चेयरमैन श्री अर्पित चड्ढा को काॅलिज में विष्वस्तरीय सुविधायें प्रदान करने के लिए उनके प्रयासो की सराहना की जिसमेे सी0बी0सी0टी0, औरोफेषियल पैन क्लीनिक, इंम्पलान्ट सेंटर, लेजर एण्ड फैषियल एस्थेटिक क्लीनिक तथा कैड-कैम मरीन सम्मलित है, जिसके द्वारा दंत चिकित्सकों को उच्चस्तरीय एवं बेहतर उपचार करने में मदद मिलती है। उन्होंने कहा कि वे गरीब रोगियों को मुहैया की जा रही कैंसर सर्जरी, डायलिसिस यूनिट, शल्य चिकित्सा को देखकर बेहद प्रभावित हुऐ है। डाॅ0 अग्रवाल ने कहा कि यह सभी सुविधाएँ आई0टी0एस0 – द एजूकेषन ग्रुप के चेयरमैन डाॅ0 आर0पी0 चड्ढा तथा वाईस चेयरमैन श्री अर्पित चढ्डा के दिन प्रतिदिन शैक्षणिक गतिविधियों की रूची के कारण है। जिससे आई0टी0एस0 डेन्टल काॅलेज देष के सर्वश्रेष्ठ डेन्टल काॅलिजों मे अपना प्रथम स्थान रखता है। वह अत्याधुनिक मोबाईल डेन्टल क्लीनिक से बहुत प्रभावित थे क्योंकि उसके प्रयोग से दूर दराज के गाँवों में रोगियों के लिये उपचार की सुविधा उपलब्ध करायी जाती है। अतः उन्होंने डीजिटल डेन्टिस्ट्री के बढ़ते हुए प्रयोग के बारे में सबकों जागरूक किया कि कैसे डीजिटल टेक्नोलाॅजी के माध्यम से डेन्टिस्ट्री की जांच को आसान बनाया जा सकता है। साथ ही उन्होंने नवीनतम टेक्नोलाॅजी (आर्टिफिषल इंटेलीजेन्स) के बढ़ते उपयोग का वर्णन किया जिसने मेडिकल टेक्नोलाॅजी को एक नये स्तर पर पहुंचा दिया है।
गेस्ट आफ आॅनर, डाॅ0 रवि मेहरोत्रा ने आई0टी0एस0 – द एजूकेषन ग्रुप के चेयरमैन डाॅ0 आर0पी0 चड्ढा तथा वाईस चेयरमैन श्री अर्पित चड्ढा के मार्गदर्शन में दंत चिकित्सा को स्थानीय आबादी के लिए न्यूनतम उपचार शुल्क पर उच्च गुणवत्ता वाले उपचार के लिए किए गये प्रयासो की सराहना की तथा उन्होंने युवा और गतिशील वाईस चैयरमैन श्री अर्पित चड्ढा की परोपकारी गतिविधियों की सराहना की जो कि समाज के पिछडें वर्ग के लिए सहायक है। श्री अर्पित चड्ढा की प्रेरणा से आई0टी0एस0 डेन्टल काॅलिज ने नई उच्चाईयों को प्राप्त कर लिया है। श्री अर्पित चढ्डा के प्रयासों से आई0टी0एस0 – गाजियाबाद को भारत रत्न एवं पद्म विभूषण, भारत के तेरहवें राष्ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी के द्वारा द मोस्ट प्रीफ्रर्ड यू0जी0/पी0जी0 इंस्टीट्यूट आॅफ द ईयर के अवार्ड से सम्मानित किया गया है। तथा उन्होंने सभी को तंबाकू के बारे में जागरूक किया कि कैसे तंबाकू के प्रयोग से विभिन्न प्रकार के कैंसर हो सकते है जिसमें से मौखिक कैंसर सबसे ज्यादा खतरनाक होता है। डाॅ रवि ने मौखिक कैंसर के लक्षणों तथा कारणों की रिसर्च पर ज़ोर दिया। जिससें समय रहते मौखिक कैंसर से बचा जा सकें।
डाॅ0 देवी चरण शेट्टी, प्रधानाचार्य, आई0टी0एस0 सेन्टर फाॅर डेन्टल स्टडीज एण्ड रिसर्च, मुरादनगर ने अपनी काॅलेज रिपोर्ट मे संस्थान के विभिन्न विभागों की मुख्य विषेषताओं और नवीनतम तकनीकों के बारे में बताया। डाॅ0 शेट्टी ने संस्थान द्वारा सभी नवीनतम सुविधाएं और बेहतर उपकरण प्रदान करने के लिए आई0टी0एस0 – द एजूकेषन ग्रुप के चेयरमैन डाॅ0 आर0पी0 चड्ढा तथा वाईस चेयरमैन श्री अर्पित चड्ढा का आभार प्रकट किया। तथा उन्होंने सभी एम0डी0एस0 एवं बी0डी0एस0 के विद्यार्थियों और उनके माता-पिता को बधाई भी दी।
डाॅ0 विनोद सचदेव, डायरेक्टर-पी0जी0 स्टडीज, आई0टी0एस0 सेन्टर फाॅर डेन्टल स्टडीज एण्ड रिसर्च ने सभी एम0डी0एस0 तथा बी0डी0एस0 छात्रों को शपथ ग्रहण करायी । तथा उन्होंने सभी छात्र-छात्राओ के उज्जवल भविष्य की कामना भी की।
आई0टी0एस0 – द एजूकेषन ग्रुप के चेयरमैन डाॅं0 आर0 पी0 चड्ढा, वाईस चेयरमैन श्री अर्पित चड्ढा मुख्य अतिथि प्रो0 (डाॅ0) के0के0 अग्रवाल, गेस्ट आफ आनर, डाॅ0 रवि मेहरोत्रा, डाॅ0 विनोद सचदेव, डायरेक्टर-पी0जी0 स्टडीज एवं डाॅ0 देवी चरण शेट्टी प्रधानाचार्य के द्वारा सभी 106 बी0डी0एस0 तथा 47 एम0डी0एस0 छात्रों को उपाधि प्रदान की गयी।
उन्होंने विश्वविद्यालय/काॅलेज मे एम0डी0एस0 मे प्रथम स्थान के लिए डाॅ0 प्रीति भागिया, द्वितीय स्थान के लिए, डाॅ रीमा रैना, तृतीय स्थान के लिए, डाॅ0 मोनिस रज़ा, चतुर्थ स्थान के लिए, डाॅ0 अग्रवाल सांची संजीव एवं डाॅ0 मीनाक्षी सिंघल को मेडल तथा नगद ईनाम से सम्मानित किया गया।
उन्होंने बी0डी0एस0 के सर्वोत्तम विद्यार्थियो को भी सम्मानित किया जो निम्नप्रकार हैः-
1. डाॅ0 मैथ्यू कोषी वैद्यान एवं डाॅ0 कोमल पंवार को बेस्ट आउट गोईन्ग स्टूडेन्ट (ओवरआल आई0टी0एस0-सी0डी0एस0आर0 एक्टीविटीज)।
2. डाॅ0 ऋषभ चौधरी एवं डाॅ0 रिषबा सिंह को बेस्ट आउट गोईन्ग स्टूडेन्ट (एकस्ट्रा करीकुलर एक्टीविटीज)।
3. डाॅ0 छावी ग्रोवर को बेस्ट आउट गोईन्ग स्टूडेन्ट (एकेडेमिक)।
4. डाॅ0 श्री गोयल को बेस्ट आउट गोईन्ग स्टूडेन्ट (सांइटिफिक एक्टीविटीज)।
साथ ही साथ सभी 9 विषिष्ट विभागों के श्रेष्ठतम छात्रों को भी सम्मानित किया गया।
डाॅ0 अनुब्रता बर्मन तथा डाॅ राधिका गोयल ने उच्च कोटि की शिक्षा तथा सभी आधुनिक सुविधाओं के लिए आई0टी0एस0-द एजूकेषन ग्रुप के चेयरमैन डाॅ आर0पी0 चड्ढा तथा वाईस चेयरमैन श्री अर्पित चड्ढा को धन्यवाद किया।
अन्त मे ओरल मेडिसन विभाग की एच0ओ0डी0 डाॅ0 उपासना सेठी ने उपस्थित सभी का शुक्रिया अदा किया और छात्रों को उनके आने वाले भविष्य के लिये शुभकामनाये दी।