गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय द्वारा विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस कार्यक्रम का आयोजन

विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के उपलक्ष में डिपार्टमेंट ऑफ साइकोलॉजी एंड मेंटल हेल्थ गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय, नॉएडा, के द्वारा 13.10.2019 को एक दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इस वर्ष, कार्यक्रम का मुख्य विषय “सुसाइड प्रिवेंशन” है। इस कार्यक्रम के मुख्य अतथि माननीय उपसभापति, राज्यसभा, भारत सरकार श्री हरिवंश नारायण सिंह हैं। उक्त कार्यक्रम की अध्यक्षता माननीय कुलपति गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय के द्वारा की जाएगी। कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु अन्य सम्मानित अतिथिगण, जैसे माननीय कुलपति जी. बी. यू. , विधायक जेवर श्री धीरेन्द्र प्रताप सिंह, निर्देशक गवर्मेंट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस, ब्रिगेडियर डॉक्टर राकेश गुप्ता, कुलसचिव, श्री बच्चू सिंह, विभन्न अधिष्ठतागण, विभागाध्यक्ष, ग्रेटर नॉएडा स्तिथ विभिन्न स्कूलों के प्रधानाचार्य व प्रधानाचार्या, छात्र एवं छात्राए भी सम्मिलित होंगे। इस कार्यक्रम में आत्महत्या- निवारण के विषय पर विभिन्न शिक्षाविदों एवं चिकित्सको के द्वारा अपने अपने विचार रखेंगे। इसके अतिरिक्त डिपार्टमेंट ऑफ साइकोलॉजी एंड मेंटल हैल्थ के छात्र एवं छात्राएं लोगों में आत्महत्या के रोकथाम एवं उससे जुड़े मनोवैज्ञानिक तथ्यों की जागरूकता बढ़ाने के लिए विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों,जैसे नाट्य मंचन, नृत्य, पैनल डिस्कशन इत्यादि प्रस्तुत करेंगे। इस कार्यक्रम का आयोजन गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय एवं इंडिया एक्सीलेंस फोरम के तत्वाधान में किया जा रहा है। इस कार्यक्रम के दौरान आई. ई. एफ. के द्वारा डिपार्टमेंट ऑफ साइकोलॉजी एंड मेंटल हैल्थ के मेधावी छात्र व छात्राओं हेतु फेलोशिप की घोषणा भी की जाएगी। कार्यक्रम का समापन समारोह फिल्म प्रोड्यूसर व इंटरनेशनल जर्नलिस्ट अयानजीत सेन एवं अन्य सम्मानित प्रशासनिक अधिकारियों की उपस्थिति में सम्मपन्न होगा।
Share