टेन न्यूज नेटवर्क
ग्रेटर नोएडा (17 नवंबर, 2024): ग्रेटर नोएडा के दादरी क्षेत्र में पुलिस ने एक बड़े मांस तस्करी के मामले का खुलासा किया है। पश्चिम बंगाल से आ रहे एक ट्रक में प्रतिबंधित गाय का मांस पकड़ा गया, जिसकी कीमत लगभग 40 करोड़ रुपये है। यह मामला 9 नवंबर को सामने आया जब कुछ स्थानीय लोगों ने ट्रक को रोका और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर वेटनरी डॉक्टर को बुलाकर मांस का नमूना लिया और ट्रक को दादरी स्थित एपीजे कोल्ड स्टोरेज में सील कर दिया।
इसके बाद, पुलिस ने कोल्ड स्टोरेज में मौजूद अन्य मांस का भी नमूना लिया और सभी नमूनों को मथुरा स्थित प्रयोगशाला में जांच के लिए भेजा। रिपोर्ट में मांस को प्रतिबंधित घोषित किया गया।पुलिस ने इस मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनमें कोल्ड स्टोरेज के मालिक पूरन जोशी, निदेशक मोहम्मद खुर्शिदुन नबी, मैनेजर अक्षय सक्सेना, ट्रक चालक शिव शंकर और परिचालक सचिन शामिल हैं।
गौ रक्षा हिन्दू दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष वेद नागर ने बताया कि पकड़े गए मांस की कीमत लगभग 40 करोड़ रुपये है और सभी को नष्ट करवा दिया गया है। पुलिस ने कहा कि मामले की विस्तृत जांच जारी है और इस तस्करी के पीछे जुड़े अन्य लोगों का पता लगाया जा रहा है।।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन ग्रेटर नोएडा, ग्रेटर नोएडा वेस्ट, दादरी एवं ज़ेवर की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Parichowk.com : ग्रेटर नोएडा न्यूज पोर्टल को प्रतिदिन विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे । नोएडा क्षेत्र की विडियो न्यूज़ देखने के लिए ‘टेन न्यूज नोएडा यूट्यूब चैनल‘ को ज़रूर सब्सक्राइब करे।