रावण ने किया सीता हरण, 50 फीट की ऊंचाई पर विशाल जटायु-रावण युद्ध

Greater Noida : श्री रामलीला कमेटी ग्रेटर नोएडा द्वारा विजय महोत्सव 2019 का आयोजन साइट 4 के सेंट्रल पार्क में कराया जा रहा है। आज मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्जलित कर लीला का शुभारम्भ किया गया। आज के लीला मंचन में भरत राम से वनवास में जाकर मिलते है।  इससे आगे नारद सुपर्णखा संवाद , सीता हरण , राम वियोग , जटायु मरण , श्री राम सीता व लक्ष्मण के साथ अगस्त्य मुनि के आश्रम में उनसे आशीर्वाद लेकर आगे पंचवटी की और जाते हैं।

जहां, सूपर्णखा आती हैं और वो पहले राम को लुभाने का प्रयत्न करती है फिर लक्ष्मण को तब लक्ष्मण उसकी नाक काटते हैं और वो खरदूषण के पास जाती है। उन्हें राम लक्ष्मण के प्रति भड़कती है। तब खरदूषण राम लक्ष्मण को मारने जाते है और युद्ध मे खरदूषण मारे जाते। उससे क्रोधित होकर रावण सीता का हरण करता है। इसके बाद  50 फीट की ऊंचाई पर विशाल जटायु और रावण का युद्ध होता है।

रामलीला मन्चन देखने के प्रतिदिन लोगो की भीड़ बढ़ रही है। मेले को व्यवस्थित रखने के लिये  रामलीला कमेटी के 25 वॉलंटियर व 30 सिक्योरटी गार्ड व पुलिस प्रसासन पूरी मुस्तेदी से लोगो की सुरक्षा में लगे हुऐ है। मेले में शहरवासियों के लिये मनोरंजन के पूरे साधन लगाये गये है व खाने पीने की तरह तरह की दुकाने भी मेले में लगाई गयी है।

इस मौके पर रामलीला कमेटी के अध्यक्ष सरदार मंजीत सिंह, महासचिव बिजेंद्र सिंह आर्य, कोषाध्यक्ष मनोज गर्ग, सयुक्त महासचिव सौरभ बंसल, मीडिया प्रभारी विनोद कसाना सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Share