Greater Noida : शाहबेरी में अब भी संपत्ति की रजिस्ट्री हो रही है। सितंबर में भी सात संपत्तियों की रजिस्ट्री हुई है। इसकी शिकायत मुख्यमंत्री कार्यालय को ट्वीट करके की गई है। शाहबेरी में बिल्डर के गलत तरीके से निर्माण करने पर सबसे पहले शिकायत करने वाले सचिन कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री ने दो माह पहले ही शाहबेरी की सभी रजिस्ट्री पर रोक लगा रखी है, फिर भी रजिस्ट्री हो रही है।
उन्होंने रजिस्ट्री विभाग की तरफ से आंकड़े दिए हैं कि सितंबर में आठ संपत्तियों की रजिस्ट्री हुई है। इसकी शिकायत ट्वीट करके मुख्यमंत्री से की गई है। इस बारे में सब रजिस्ट्रार प्रदीप अस्थाना का कहना है कि शाहबेरी में फ्लैटों की रजिस्ट्री नहीं हो रही, बल्कि वहां के मूल निवासी जमीन खरीदकर घर बना रहे हैं। उन पर रोक नहीं है। शाहबेरी के जिन बिल्डरों पर कार्रवाई हो रही है उनके किसी भी फ्लैट की रजिस्ट्री नहीं की जा रही है।