ग्रेटर नोएडा के सेक्टर पाई 1 स्थित रामलीला मैदान में श्री धार्मिक रामलीला कमेटी द्वारा भव्य रामलीला में दीप प्रज्वलित कर मंचन की शुरुआत की।
श्री धार्मिक रामलीला कमेटी ग्रेटर नोएडा सेक्टर पाई 1 रामलीला मैदान बिरोडा में विशिष्ट अतिथि जिला विजय भाटी उपस्थित रहे।
सुशील गोस्वामी जी के कुशल निर्देशन में आयोजित रामलीला में हजारों दर्शकों की भीड़ जुट रही है। रामलीला में सीता की खोज करने, हनुमान द्वारा अशोक वाटिका उजाड़ने और लंका दहन करने के दृश्य का मंचन किया गया। जबकि आज की रामलीला में अंगद-रावण संवाद रोचक रहा।
मीडिया प्रभारी चैनपाल प्रधान ने बताया की रामलीला में सीता की खोज में श्री राम की सेना के किष्कंधा पर्वत पहुंचने पर, बाली वध के बाद, अंगद का राजतिलक करने, हनुमान का लंका में प्रवेश, अशोक वाटिका उजाड़ने और मेघनाद द्वारा हनुमान को नागफांस के जरिए बंदी बनाकर रावण के दरबार में ले जाने आदि के दृश्य दिखाए गए।
इस मौके पर आनन्द भाटी, ममता तिवारी, अजय नागर, एड़ राजकुमार नागर, शेर सिंह भाटी, बालकिशन शफीपुर, धीरेन्द्र भाटी, धर्मेन्द्र भाटी, चैनपाल प्रधान, सुशील नागर, नरेन्द्र भाटी, महेश बदोली समेत कई अन्य लोग मौजूद रहे।